विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2018

मनोज तिवारी का ऐलान- मंगलवार को फिर सीलिंग तोड़ेंगे

मनोज तिवारी ने कहा, 'मैं आज फिर से ताला तोड़ने जाऊंगा. मोनिटरिंग कमिटी पिक एंड चूज कर रही है. नगर निगम के कर्मचारी-अधिकारी भ्रष्ट हैं.'

मनोज तिवारी का ऐलान- मंगलवार को फिर सीलिंग तोड़ेंगे
सोमवार को मनोज तिवारी ने तोड़ी थी सीलिंग
नई दिल्‍ली: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ऐलान किया है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुर में जिस घर की सीलिंग उन्होंने रविवार को तोड़ी थी, मंगलवार को एक बार फिर वह उस घर की सीलिंग तोड़ेंगे. मनोज तिवारी ने कहा, 'मैं आज फिर से ताला तोड़ने जाऊंगा. मोनिटरिंग कमिटी पिक एंड चूज कर रही है. नगर निगम के कर्मचारी-अधिकारी भ्रष्ट हैं. सीलिंग अभियान ओखला में क्यों नहीं चलाया जा रहा? सब केजरीवाल की साजिश है. मैं केजरीवाल को सड़क पर आने की चुनौती देता हूं?'

आपको बता दें कि रविवार को जिस घर की सीलिंग मनोज तिवारी ने तोड़ी थी, सोमवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर उस घर को दोबारा से सील कर दिया है. कहा जा रहा है कि क्योंकि उस घर में भैंसें पाली जा रही थीं इसलिए वह एक डेयरी है, यानी घर के अंदर व्यावसायिक गतिविधि है जिसके चलते घर को सील किया गया था. जबकि घर के मालिक प्रेम सिंह का कहना है कि वह सालों से भैंसें पालकर अपना घर चला रहे हैं और उनका घर गांव की लाल डोरा जमीन पर आता है जिसमें सीलिंग या तोड़फोड़ नहीं की जा सकती.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के बयान से साफ है कि दिल्ली बीजेपी अब सीलिंग तोड़ो अभियान में जुट गई है. दिल्ली में बीते साल दिसंबर से लगातार सीलिंग चल रही है. एमसीडी और केंद्र में बीजेपी शासन में है इसलिए दबाव में है क्योंकि सीलिंग करना और सीलिंग से निजात दिलाना एमसीडी और केंद्र सरकार के हाथ में है. ऐसे में सीलिंग के खिलाफ मोर्चा खोलते हैं तो सवाल उठता है कि एमसीडी पर तो बीजेपी ही राज कर रही है फिर मोर्चा किसके खिलाफ खोला जा रहा है? इसलिए एमसीडी के अफसरों के खिलाफ बीजेपी मोर्चा खोल कर बीजेपी सीलिंग से उपजी नाराज़गी को दूर करना चाह रही है.

VIDEO: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी पर होगी FIR

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com