विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2016

दूसरे दलों के अच्छे नेताओं को आप में शामिल होना चाहिए : मनीष सिसोदिया

दूसरे दलों के अच्छे नेताओं को आप में शामिल होना चाहिए : मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
पणजी: 'आप' के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को गोवा के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अलग हुए धड़े को अप्रत्यक्ष तौर पर अपनी पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया.

उन्होंने अपील की कि दूसरे राजनीतिक दलों के अच्छे नेताओं को आम आदमी पार्टी में शामिल होना चाहिए. सिसोदिया अभी दो दिवसीय गोवा दौरे पर आए हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि गोवा में 'आप' के लिए सकारात्मक माहौल है. उन्होंने कहा कि यहां सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं को अली बाबा और 40 चोर कहा जा रहा है.

सिसोदिया ने कहा कि बहुत सारे दलों में बहुत सारे अच्छे लोग हैं. उन्हें आगे आने की जरूरत है और 'आप' के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. जब उनसे यह पूछा गया कि क्या आप गोवा के बागी नेता सुभाष वेलिंगनर का स्वागत करेंगे? सुभाष भाजपा नेतृत्व और राज्य प्रशासन की खुलेआम आलोचना करते रहे हैं.

सिसोदिया ने यह भी कहा कि 'आप' कांग्रेस और भाजपा के लिए चुनौती के रूप में उभर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की जीत की कोई संभावना नहीं है. मैं समझता हूं कि कांग्रेस समर्थकों ने यह मान लिया है कि उनकी पार्टी की जीत की कोई संभावना नहीं है. भाजपा इसलिए प्रयास करेगी क्योंकि वह सत्ता में है. मैं कुछ जगहों से गुजर रहा था तो भाजपा नेताओं के पोस्टर लगे देखा. लोगों ने मुझसे कहना शुरू कर दिया कि कि उन्हें मत देखिए. वे अली बाबा और 40 चोर हैं. गोवा में भारी बहुमत से सत्ता परिवर्तन होने वाला है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनीष सिसोदिया, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री, आम आदमी पार्टी, आप, अच्‍छे नेता, Manish Sisodia, Delhi Deputy Chief Minister, Aam Aadmi Party, AAP, Good Leaders
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com