विज्ञापन
This Article is From May 18, 2016

राष्ट्रपति भवन को उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया

राष्ट्रपति भवन को उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया
राष्ट्रपति भवन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर राष्ट्रपति भवन उड़ाने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को पकड़ लिया है। इस व्यक्ति ने सोमवार शाम दो फोन कॉल किए थे, जिसमें से एक फोन में राष्ट्रपति भवन उड़ाने की धमकी दी गई थी।

सुरक्षा कारणों से व्यक्ति की पहचान जाहिर नहीं की गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी देने वाले व्यक्ति को मंगलवार को दिल्ली के दक्षिणी-पश्चिमी इलाके सागरपुर से हिरासत में लिया गया। पुलिस और खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने सम्मलित रूप से उस व्यक्ति से घंटों पूछताछ की।

पुलिस ने बताया कि मामले दर्ज कर लिया गया है और उस व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में पता चला है कि वह व्यक्ति बेरोजगार है और फोन करने से पहले सोमवार शाम उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था। उसके नशे के आदी होने का भी संदेह है।

अधिकारी ने बताया कि उसने जिस फोन नंबर से कंट्रोल रूम में फोन किया था, वह फोन नंबर दरियागंज में उसकी जान-पहचान की एक महिला के नाम पंजीकृत है।

सोमवार शाम करीब छह बजे उसने पहले पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया और दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त बी.एस. बस्सी के फोन नंबर के बारे में पूछा। जब उसे फोन नंबर देने से मना कर दिया गया, तो उसने शहर में बम लगे होने की धमकी दी।

इसके करीब आधे घंटे के बाद उसने फिर से पुलिस कंट्रोल रूम फोन किया और राष्ट्रपति भवन उड़ाने की धमकी दी थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, राष्ट्रपति भवन, सागरपुर, हिरासत, Threat, Rashtrapati Bhavan, Delhi Police, Sagarpur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com