बरामद पिस्तौलें।
नई दिल्ली:
पुलिस ने दिल्ली में एक इनोवा कार पकड़ी है जो कार कई बार पुलिस वालों को चकमा दे चुकी थी। कई बार इस कार से दिल्ली में हथियार आए लेकिन कोई भी उन्हें बरामद नहीं कर सका। शनिवार की सुबह बस अड्डे पर जैसे ही यह कार पहुंची पुलिस वालों से इसे घेर लिया। तलाशी लेने और सख्ती से पूछताछ करने पर हैरत में डालने वाला नजारा सामने आया।
कार में तलाशी लेने पर नहीं मिले हथियार
कार के ड्राइवर हाशिम की तलाशी ली गई तो उसके पास एक पिस्तौल बरामद हुई। पुलिस के पास पक्की सूचना थी कि कार में और हथियार हैं। कार का चप्पा-चप्पा तलाशा गया लेकिन हथियार नहीं मिले।
पूछताछ में हुआ 'कैविटी' का खुलासा
इसके बाद हाशिम से सख्ती से पूछताछ हुई तो पता चला उसने कुछ और हथियार कार में कैविटी बनाकर छुपा रखे हैं। दरअसल कार में जहां म्यूजिक सिस्टम लगा होता है वहीं हाशिम ने एक कैविटी बनाई थी और उसी के अंदर वह हथियार लेकर आता था। वह पिछले कई सालों से पुलिस वालों को चकमा दे रहा था। कार में बनी केविटी।
मेरठ में दो आरोपी पकड़े गए
पुलिस ने कार की कैविटी से दो और पिस्तौल बरामद कीं। इसके बाद हाशिम को हथियार सप्लाई करने वाले दो लोगों सरून और खिलाफत को मेरठ से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक एक पिस्तौल 25-30 हजार रुपये में ली जाती थी और उसे दिल्ली में 40-50 हजार में बेचा जाता था।
कार में तलाशी लेने पर नहीं मिले हथियार
कार के ड्राइवर हाशिम की तलाशी ली गई तो उसके पास एक पिस्तौल बरामद हुई। पुलिस के पास पक्की सूचना थी कि कार में और हथियार हैं। कार का चप्पा-चप्पा तलाशा गया लेकिन हथियार नहीं मिले।
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
पूछताछ में हुआ 'कैविटी' का खुलासा
इसके बाद हाशिम से सख्ती से पूछताछ हुई तो पता चला उसने कुछ और हथियार कार में कैविटी बनाकर छुपा रखे हैं। दरअसल कार में जहां म्यूजिक सिस्टम लगा होता है वहीं हाशिम ने एक कैविटी बनाई थी और उसी के अंदर वह हथियार लेकर आता था। वह पिछले कई सालों से पुलिस वालों को चकमा दे रहा था।
मेरठ में दो आरोपी पकड़े गए
पुलिस ने कार की कैविटी से दो और पिस्तौल बरामद कीं। इसके बाद हाशिम को हथियार सप्लाई करने वाले दो लोगों सरून और खिलाफत को मेरठ से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक एक पिस्तौल 25-30 हजार रुपये में ली जाती थी और उसे दिल्ली में 40-50 हजार में बेचा जाता था।