विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2023

"आशा है आप भी सीखेंगे" : दिल्‍ली के CM केजरीवाल के ट्वीट पर LG विनय सक्सेना का जवाब

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर तंज करते हुए ट्वीट कर कहा था, "दिल्ली में पिछले एक साल में क़ानून व्यवस्था बहुत ज़्यादा ख़राब हो गई है."

"आशा है आप भी सीखेंगे" :  दिल्‍ली के CM केजरीवाल के ट्वीट पर LG विनय सक्सेना का जवाब
कानून व्‍यवस्‍था पर दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी विनय सक्‍सेना के बीच ट्वीट वार छिड़ा
नई दिल्‍ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच 'ट्विटर वॉर' छिड़ गया है. दरअसल, सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट करके उपराज्यपाल पर तंज कसा था जिसका उप राज्यपाल ने उसी अंदाज में जवाब दिया है. उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ट्वीट में लिखा, "मुख्यमंत्री जी को जान कर खुशी होगी कि मैं हर सप्ताह पुलिस आयुक्त/विशेष आयुक्तों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करता हूं. चुनौतियों के बावजूद दिल्ली पुलिस सराहनीय कार्य कर रही है. पुलिस की यथोचित प्रशंसा व निंदा मेरी समावेशी-निरपेक्ष कार्यशैली का हिस्सा है. आशा है आप भी सीखेंगे.'

इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर तंज करते हुए ट्वीट कर कहा था, "दिल्ली में पिछले एक साल में क़ानून व्यवस्था बहुत ज़्यादा ख़राब हो गई है. ये जानकर अच्छा लगा कि LG साहिब ने आख़िरकार क़ानून व्यवस्था पर मीटिंग ली. LG साहिब को क़ानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए और ऐसी मीटिंग जल्दी जल्दी करनी चाहिए.'

गौरतलब है कि इससे पहले एमसीडी में 10 एल्डरमैन को मनोनीत करने को लेकर एलजी और केजरीवाल के रिश्‍तों में कड़वाहट देखने में आई थी. केजरीवाल ने उप राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर राज्य सरकार की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. इसके जवाब में एलजी ने भी सोमवार को केजरीवाल को चिट्ठी लिखी थी. 
 

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: