विज्ञापन

'शक्तिशाली मत... दंड मिला', दिल्ली में AAP की हार के बाद कुमार विश्वास की केजरीवाल को खरी-खरी

Delhi Election Result: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की करारी हार पर अपने एक पुराने वीडियो के जरिए कुमार विश्वास ने तंज कसा है. इस वीडियो में वह बिना नाम लिए AAP को बड़ी नसीहत देते नजर आ रहे हैं.

'शक्तिशाली मत... दंड मिला',  दिल्ली में AAP की हार के बाद कुमार विश्वास की केजरीवाल को खरी-खरी
AAP की हार के बाद कुमार विश्वास ने शेयर किया पुराना वीडियो.
नई दिल्ली:

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद मशहूर कवि और कभी आप नेता रहे कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल (Kumar Viswas On Arvind Kejriwal) को खूब खरी-खोटी सुनाई हैं. उन्होंने बीजेपी को जीत की बधाई देते हुए आम आदमी पार्टी की हार पर किसी भी तरह की संवेदना न रखने की बात करते हुए कहा कि अन्ना आंदोलन से आने वाले आम आदमी पार्टी के लाखों और करोड़ों कार्यकर्ता, जिनके बहुत ही निश्छल,निष्पाप और भारत की राजनीति को बदलने के बड़े सपने की हत्या एक निर्लज्ज, आत्ममुग्ध व्यक्ति ने की उसके प्रति क्या ही संवेदना रखना.

कुमार ने लगा कि लोगों को उससे मुक्ति मिल गई.  जो लोग सत्ता और पद, पैसे के लोभ और लालच में आम आदमी पार्टी में बच गए थे, ये लोग अब वापस अपने व्यवयासों में लौटेंगे. तो कुछ लोग पार्टियों में चले जाएंगे.उन लोगों का पतन यहां से शुरू हो गया है. कुमार ने कहा कि AAP की हार से न तो वह खुश हैं और न ही दुखी हैं. उनको इसी बात का दुख है कि जो लोग अपना कामकाज छोड़कर आए थे. उनका इस्तेमाल एक आत्ममुग्ध इंसान ने अपने निजी फायदे और अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए किया. उसको इसका दंड मिला. इसके साथ ही कुमार विश्वास ने अपना एक पुराना वीडियो भी रीट्वीट किया है.

कुमार विश्वास ने केजरीवाल को सुनाई खरी-खोटी

इस वीडियो में कुमार ने अरविंद केजरीवाल को खूब सुनाया. इसमें वह बिना नाम लिए पार्टी को नसीहत देते नजर आ रहे हैं. दरअसल दिल्ली के चुनाव में आम आदमी पार्टी बुरी तरह से हार गई है औ बीजेपी बंपर जीत की ओर बढ़ रही है. बीजेपी करीब 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने जा रही है. आम आदमी पार्टी की इस करारी हार के बाद एक्स पर शेयर पुराने वीडियो के कैप्शन में कमार विश्वास ने लिखा है-'अहंकार ईश्वर का भोजन है' इस वीडियो में कुमार विश्वास कहते नजर आ रहे हैं यहां देखिए.

खुद को इतना शक्तिशाली मत समझो कि जिन्होंने आपको सिद्धियां दी हैं उन्हीं को आप आंखें दिखाने लगें. याद रखिए कि आपकी प्रत्ये सफलता के पीछे कृष्ण जैसे ऐसे असंख्य लोग हैं, जिनकी चुपचाप और अदृश्य शुभकामनाओं की वजह से आप इस विजय रथ पर सवार हुए हैं.

कुमार विश्वास

कवि

इशारों ही इशारों में कुमार विश्वास की नसीहत 

इस वीडियो में आगे कुमार विश्वास कहते नजर आ रहे हैं कि जब भी आपको ये लगने लगे कि आपने ये ऐतिहासिक उपलब्धि खुद की बुद्धि और शक्ति की वजह से पा ली है तो बस उन लोगों के बारे में सोचिए जिनके सहयोग के बिना आपकी ये यात्रा इतनी आसान नहीं होती.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: