विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2016

जंतर मंतर पर वन रैंक वन पेंशन को लेकर कुछ पूर्व सैनिकों की बैठक

जंतर मंतर पर वन रैंक वन पेंशन को लेकर कुछ पूर्व सैनिकों की बैठक
जंतर मंतर पर प्रदर्शन करते पूर्व सैनिक (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पिछले नौ महीने से जंतर मंतर पर वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों ने आज जंतर मंतर पर एक रैली बुलाई है। रैली में देश भर से करीब दो हजार पूर्व सैनिक हिस्सा लेंगे। इस रैली में इस बात का फैसला किया किया जायेगा कि अब आगे रणनीति क्या हो? आंदोलन की रूपरेखा क्या हो?
कैसे इसे और तेज किया जाए?

हालांकि पूर्व सैनिकों ने ये साफ किया जब तक पूर्व सैनिकों को ओआऱओपी नहीं दिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

वैसे सरकार के मुताबिक उसने ओआरओपी को लेकर अपना वायदा पूरा कर दिया। 13 लाख से ज्यादा पेंशनर को एरियर भी दे दिया लेकिन इससे ज्यादातर पूर्व सैनिक इससे खुश नहीं है। इनका मानना है कि ये असली वाली वन रैंक वन पेंशन नहीं है जिसका वायदा खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संसद ने किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वन रैंक वन पेंशन, जंतर मंतर, पूर्व सैनिक, OROP, One Rank One Pension, Ex Servicemen
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com