विज्ञापन

दिल्लीवाले ध्यान दें, IPL मैच देखने मेट्रो से कोटला जा रहे हैं, तो यह पढ़ लें

IPL मैच खत्म होने के बाद नजदीकी मेट्रो स्टेशनों पर अचानक भीड़ बढ़ने की आशंका को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने सभी लाइनों पर अपनी आखिरी ट्रेन के समय को करीब 1-2  घंटे बढ़ा दिया है. टाइम की पूरी लिस्ट देखिए.

दिल्लीवाले ध्यान दें, IPL मैच देखने मेट्रो से कोटला जा रहे हैं, तो यह पढ़ लें
IPL मैच के लिए DMRC ने किया मेट्रो ट्रेन के समय में बदलाव
नई दिल्ली:

IPL का सीजन है, लोगों में मैच का बेतहाशा क्रेज है. मैच जब राजधानी दिल्ली में हो तो क्या ही कहने. दिल्ली वाले मैच को लेकर कितने क्रेजी हैं, ये किसी से छिपा नहीं है. दुनियाभर में कहीं भी मैच हो दिल्ली के लोग टिकट बुक कर पहुंच ही जाते हैं. अब जब उनके होम स्टेडियम (IPL Cricket Matches In Delhi) में मैच है तो बात ही कुछ और है. दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम, जो पहले फिरोज शाह कोटला हुआ करता था, वहां IPL के 5 मैच होने हैं. इस दौरान जाम बहुत ज्यादा होगा. इसीलिए ज्यादातर लोग मेट्रो से क्रिकेट स्टेडियम जाने की प्लानिंग कर रहे होंगे. DMRC भी आपको आसानी से आपके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए तैयार है. अंतिम मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है. आखिरी ट्रेन अब अपने तय समय से और आगे चलेगी, जिससे यात्रियों को परेशानी न हो. 

मैच के बाद घर जाने में नहीं होगी परेशानी

मैच खत्म होने के बाद नजदीकी मेट्रो स्टेशनों पर अचानक भीड़ बढ़ने की आशंका को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने सभी लाइनों पर अपनी आखिरी ट्रेन के समय को करीब 1-2  घंटे बढ़ा दिया है. इसके साथ ही मैच वाले दिन मेट्रो 76 अतिरिक्त ट्रेन ट्रिप लगाएगी. इससे दर्शक मेट्रो के जरिए आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.

(IPL मैच के दिन ये है आखिरी मेट्रो का समय)

(IPL मैच के दिन ये है आखिरी मेट्रो का समय)

दिल्ली के कोटला स्टेडियम में IPL के 5 मैच

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 13, 16, 27, 29 अप्रैल और 11 मई को इंडियन प्रीमियर लीग के टी-20 मैच खेले जाने हैं. क्रिकेट प्रेमियों की सुविधा के लिए, दिल्ली मेट्रो ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत सभी लाइनों पर अपनी अंतिम ट्रेन के समय में बदलाव किया है. दरअसल यह स्टेडियम वायलेट लाइन यानी कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह कॉरिडोर (वायलेट लाइन) पर दिल्ली गेट/आईटीओ मेट्रो स्टेशनों से सटा हुआ है. इसीलिए ज्यादातर लोग मेट्रो से ही मैच देखने जाएंगे. दर्शकों की सुविधा को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने अंतिम ट्रेन के समय में मैच के हिसाब से बदलाव किया है. 

DMRC ने बढ़ाया आखिरी ट्रेन का समय

टर्मिनल स्टेशनों से अंतिम मेट्रो किस समय पर जाएगी, ये पूरी डिटेल DMRC ने अपनी साइट पर शेयर की है. उन्होंने कहा है कि IPL मैचों की वजह से उन्होंने सभी स्टेशनों से अंतिम ट्रेन के समय को बढ़ा दिया है, ताकि लोग अपने गंतव्य पर आसानी से पहुंच सकें.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: