प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन को बढ़ाकर द्वारका 25 सेक्टर तक किया जाएगा. इसमें जल्द बनने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र के पास भूमिगत स्टेशन बनाया जाएगा. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने इस 1.5 किलोमीटर के विस्तार तथा स्टेशन के निर्माण के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं. फिलहाल एयरपोर्ट लाइन नई दिल्ली स्टेशन से द्वारका सेक्टर 21 तक जाती है. मेट्रो ने इस बारे में हाल में निविदा निकाली है.
इस परियोजना के लिए व्यवहार्यता अध्ययन पिछले साल किया गया. उस समय केंद्र ने प्रस्ताव किया था कि कन्वेंशन सेंटर को द्रुत गति के मेट्रो नेटवर्क के तहत लाया जाए. डीएमआरसी के प्रवक्ता ने कहा कि इस परियोजना के लिए बोलियां 14 अगस्त तक स्वीकार की जाएंगी और इसे 16 अगस्त को खोला जाएगा.
पिछले साल दिसंबर में केंद्र ने प्रस्तावित 26,000 करोड़ रुपये के प्रदर्शनी सह सम्मेलन केंद्र के परियोना मास्टर प्लान को मंजूरी दी थी. एक बार पूरा होने के बाद यह एशिया का इस तरह का सबसे बड़ा केंद्र होगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इस परियोजना के लिए व्यवहार्यता अध्ययन पिछले साल किया गया. उस समय केंद्र ने प्रस्ताव किया था कि कन्वेंशन सेंटर को द्रुत गति के मेट्रो नेटवर्क के तहत लाया जाए. डीएमआरसी के प्रवक्ता ने कहा कि इस परियोजना के लिए बोलियां 14 अगस्त तक स्वीकार की जाएंगी और इसे 16 अगस्त को खोला जाएगा.
पिछले साल दिसंबर में केंद्र ने प्रस्तावित 26,000 करोड़ रुपये के प्रदर्शनी सह सम्मेलन केंद्र के परियोना मास्टर प्लान को मंजूरी दी थी. एक बार पूरा होने के बाद यह एशिया का इस तरह का सबसे बड़ा केंद्र होगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं