विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2016

दिल्ली पुलिस ने मानव तस्करी मामले में दो सांसदों की संलिप्तता से इंकार किया

दिल्ली पुलिस ने मानव तस्करी मामले में दो सांसदों की संलिप्तता से इंकार किया
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने दो सांसदों को क्लीन चिट दे दी जिनका नाम मध्य एशियाई देशों से महिलाओं की कथित तस्करी के मामले में सामने आया था, जबकि दो क्रिकेटरों की भूमिका की जांच की जा रही है।

डीसीपी (दक्षिण) ईश्वर सिंह ने कहा, ‘‘पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है। जांच में अब तक किसी भी सांसद की भूमिका या संलिप्तता का खुलासा नहीं हुआ है।’’

62 वर्षीय प्रीतिंद्र नाथ सान्याल को बुधवार को मानव तस्करी के आरोपों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था, जब आयकर अधिकारियों द्वारा उनके आवास पर छापेमारी के दौरान अवैध गतिविधियों में उनकी संलिप्तता का संकेत देने वाले दस्तावेज बरामद हुए थे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मानव तस्करी, दिल्ली पुलिस, Human Trafficking Racket, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com