विज्ञापन
This Article is From May 26, 2016

दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में दुर्घटनावश माली का गला कटा, अस्‍पताल पहुंचने से पहले मौत

दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में दुर्घटनावश माली का गला कटा, अस्‍पताल पहुंचने से पहले मौत
दिल्‍ली पुलिस मुख्‍यालय का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: दिल्ली पुलिस के मुख्यालय में माली का काम करने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति की कथित रूप से धातु की तार से गला कटने से मौत हो गई। वह घास काटने की मशीन पर बैठा था, जिसकी तार दुर्घटनावश मशीन के ब्लेड में फंस गई और उसकी चपेट में आने से माली का गला कट गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना कल करीब आठ बजे सुबह हुई। घटना के बाद पुलिस मुख्यालय के सामने तैनात पुलिसकर्मी अफसर नाम के माली की मदद के लिए दौड़े। पुलिसकमिर्यों को लगा कि माली को लू लग गई है।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाली अफसर को इसके बाद स्ट्रैचर पर लिटाया गया। अधिकारियों ने उसके गले से खून निकलता हुआ देखा, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया।

जांच में पाया गया कि वह सीधे घास काटने की मशीन के ब्लेड के संपर्क में नहीं आया था, लेकिन एक धातु की तार घास काटने की मशीन में फंस गई थी, जिससे उसका गला कट गया। अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और अफसर के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली पुलिस मुख्‍यालय, माली, गला कटा, दिल्‍ली पुलिस, Delhi Police Headquarter, Gardner, Throat Slit, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com