दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई
नई दिल्ली : 'आज खुशी का दिन है. मैं खुश हूं और उम्मीद है दिल्ली वाले भी खुश हैं. आज 150 इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की सड़कों पर उतरी हैं. आज उद्घाटन भी किया और एक छोटी राइड भी ली. ये बहुत खूबसूरत और शानदार बसें हैं. यह बात दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कही. केजरीवाल ने कहा, 'आंदोलन के दौरान जब बसों में घूमते थे तो एसी बहुत धीमा होता था लेकिन इसमें एसी बहुत अच्छा है. इन्हें हमने अगले 3 दिन के लिए फ्री किया है. खूब घूमें, जॉय राइड लेकर देखें. दिल्ली में इससे अच्छी शुरुआत हुई है, इलेक्ट्रिक बसों से प्रदूषण कम होगा. एक महीने बाद 150 बसें और आ रहीं हैं.