दिल्ली में बीते कुछ दिनों में लूट की कई वारदातें सामने आई हैं. नया मामला दिल्ली के हर्ष विहार इलाके का है. यहां कुछ बदमाशों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग के साथ सरेआम एक लाख रुपये की लूटपाट की. बदमाशों ने इस घटना को पीड़ित के दुकान के बाहर ही अंजाम दिया. लूटपाट की यह पूरी वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस फिलहाल इस फुटेज की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिशों में जुटी है.
बुजुर्ग को पिस्तौल दिखाकर लूटा बैग
पुलिस के अनुसार घटना उस सम हुई जब संसार सिंह रात 9 बजे अपनी दुकान बंद करके घर जाने की तैयारी में थे. उन्होंने जैसे ही दुकान की शटर बंद करने की कोशिश की उसी दौरान दो बदमाश बाइक से उनकी तरफ आए. इसके बाद उन्होंने पीड़ित से उनका बैग छीनने की कोशिश की. लेकिन जब उन्होंने बैग नहीं छोड़ा तो एक बदमाश ने उन्हें पहले अपनी ओर खींचा और बाद में उनपर पिस्तौल तान दी. इसके बाद संसार सिंह ने पैसे से भरा बैग छोड़ दिया, जिसे लेकर लूटरे फरार हो गए. पुलिस के अनुसार उस बैग में एक लाख रुपये थे. पुलिस ने इस वारदात को लेकर एक मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है.
कुछ दिन पहले भी सरेआम हुई थी लूटपाट
बता दें कुछ दिन पहले प्रगति मैदान के पास बने टनल में भी लूट की एक ऐसी ही वारदात सामने आई थी. इस घटना में अपराधियों ने कार रोकर कार में बैठे लोगों से लूटपाट की थी और मौके से फरार हो गए थे. इस घटना का भी सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान शुरू किया. और आखिरकार सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं