विज्ञापन
This Article is From May 31, 2016

दिल्ली में बारिश के चलते डेंगू का खतरा बढ़ा, मरीजों का आंकड़ा 13 के पार पहुंचा

दिल्ली में बारिश के चलते डेंगू का खतरा बढ़ा, मरीजों का आंकड़ा 13 के पार पहुंचा
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली में बारिश की वजह से डेंगू का खतरा बढ़ गया है। मई के महीने में डेंगू के पांच मरीज अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। दिल्ली नगर निगम ने रिपोर्ट जारी कर इस बात की जानकारी दी है। राजधानी में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 13 के पार हो गया है, लेकिन इनमें से दस मरीप दिल्ली से बाहर के हैं सिर्फ़ तीन ही दिल्ली के हैं।

चार पर्यटन जगहों पर पाया गया लार्वा
वहीं, हूमायुं का मकबरा, गांधी दर्शन, इस्कॉन मंदिर और जूलॉजिकल पार्क के लिए जिम्मेदार प्रशासन को परिसरों में लार्वा पनपने के कारण एसडीएमसी ने अपने डेंगू रोधी अभियान के तहत नोटिस जारी किया है। एसडीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम की लार्वा की जांच करने वाली टीम के जांचकर्ताओं और निगरानीकर्ताओं ने निगम के क्षेत्र में विभिन्न स्मारकों और पर्यटन स्थलों का निरीक्षण किया और चार पर्यटन जगहों पर लार्वा पाया जिसके बाद संबंधित प्रशासनों को नोटिस जारी किया गया।

एडीज मच्छरों के लार्वा को तलाशने के लिए की गई जांच
अधिकारी ने कहा कि उन्होंने नौ ऐतिहासिक, पर्यटक और धार्मिक जगहों का निरीक्षण किया जहां काफी लोग आते जाते हैं। एडीज मच्छरों के लार्वा को तलाशने के लिए जांच की गई। गांधी दर्शन, हूमायुं का मकबरा, इस्कॉन मंदिर और जूलॉजिकल पार्क में लार्वा मिलने पर एसडीएमसी के लोक स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि कुतुब मीनार, छत्तरपुर मंदिर, जहाज महल और लोटस टेंपल में लार्वा नहीं मिला।

(इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, बारिश, डेंगू का खतरा, डेंगू, Delhi, Rain, The Risk Of Dengue, Dengue