विज्ञापन
This Article is From May 31, 2016

डीटीसी ने नोएडा के लिए अपनी बस सेवा का किराया 33% तक बढ़ाया

डीटीसी ने नोएडा के लिए अपनी बस सेवा का किराया 33% तक बढ़ाया
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने नोएडा की अपनी गैर-वातानुकूलित बस सेवाओं के लिए किराए में 33 प्रतिशत की वृद्धि की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने शहर में अपनी बसों के किराए में बदलाव के फैसले के बाद यह कदम उठाया गया है।

एक अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने हाल ही में नोएडा जाने वाली अपनी बसों के किरायों में बदलाव किया है और डीटीसी ने भी अपनी बसों के किराए में बदलाव किया है ताकि डीटीसी और यूपीएसआरटीसी की बस सेवाओं के किरायों में एकरूपता रहे।

नई व्यवस्था के तहत डीटीसी की गैर-वातानुकूलित बसों में तीन किलोमीटर तक की यात्रा के लिए लोगों को अब पांच रुपये देने होंगे। इसके अलावा दो रुपये का एमसीडी का टोल अलग से होगा, जो पहले चार रुपये था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली परिवहन निगम, डीटीसी, दिल्ली-नोएडा बस सेवा, बस किराया, DTC, Delhi-Noida Bus Service, Bus Fare Hike
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com