दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भ्रूण जांच करने के आरोप में सनलाइट कॉलोनी से एक डॉक्टर और उसकी महिला सहयोगी को गिरफ्तार किया है. पुलिस (Delhi Police) ने मिली सूचना के आधार पर ही डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा मारा था. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर की पहचान 60 वर्षीय मनोज आहूजा के रूप में की है. जबकि गिरफ्तार उसकी सहयोगी की पहचान कविता के रूप में की गई है. पुलिस (Delhi Police) ने इनके खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया है. मामले की शुरुआती जांच के बाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर भ्रूण की जांच के लिए एक कस्टमर से 30 से 40 हजार रुपये लेता था. पुलिस के अनुसार आरोपी डॉक्टर दिल्ली और चंडीगढ़ के कुछ अस्पतालों से कस्टमर तलाशते थे. इसके बाद कस्टमर को दक्षिणी दिल्ली के अलग-अलग गेस्ट हाउस में रुकवाया जाता था.
यह भी पढ़ें: लिंग पहचान किट के खिलाफ ‘नो वर्ल्ड विदाउट गर्ल्स' अभियान
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी डॉक्टर के बारे में उन्हें यह जानकारी रोहतक के स्वास्थ विभाग से मिली थी. इस जानकारी पर काम करते हुए फिर एक टीम बनाकर और एक कस्टमर भेजकर क्लीनक में छापेमारी की गई. कविता ने उस कस्टमर से 12 हज़ार रुपये मांगे और बाकी के पैसे टेस्ट पूरा होने के बाद देने को कहा. इसके बाद ही पुलिस की टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने क्लीनिक से तीन अल्ट्रासाउंड मशीन और 20 लाख रुपये कैश जब्त किया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी डॉक्टर ने पटियाला यूनिवर्सिटी से 1985 में रेडियोलॉजी का कोर्स किया था. उसके बाद वह 1986 वो दिल्ली आ गया और ग्रेटर कैलाश पार्ट वन में रहने लगा.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र लोकलेखा समिति का प्रस्ताव- लड़कियों को बचाने के लिए लिंग परीक्षा अनिवार्य हो
बता दें कि इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. कुछ वर्ष पहले कानपुर से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां पैसे लेकर अवैध रूप से गर्भ में पल रहे भ्रूण की जांच करने और बाद में उसका गर्भपात करने के आरोप में कानपुर पुलिस ने शहर के नामी प्राइवेट अस्पतालों, नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की थी और पांच डॉक्टर, दो नर्स और एक वार्ड ब्वॉय को गिरफ्तार किया था. कानपुर पुलिस ने यह कार्रवाई एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा पुलिस की मदद से किए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद किया था. इस स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में डॉक्टर दो हजार से 10 हजार रुपये तक मांग करते दिख रहे थे.
VIDEO: भ्रूण की जांच में डॉक्टर गिरफ्तार.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं