विज्ञापन
This Article is From May 28, 2016

दिल्ली : बुराड़ी में लड़की को अगवा करने की कोशिश, पुलिस ने किया पीछा, गिरफ्तार

दिल्ली : बुराड़ी में लड़की को अगवा करने की कोशिश, पुलिस ने किया पीछा, गिरफ्तार
तीनों आरोपियों के ख़िलाफ़ किडनैपिंग का मामला दर्ज किया गया है
नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी में बीती रात एक लड़की को अगवा करने की कोशिश की गई। मामला लिफ़्ट मांगने से शुरू हुआ। एक लड़की ने एक सेंट्रो कार से लिफ़्ट मांगी। उस वक्त साथ में उसका दोस्त भी था। कार सवार तीन लड़कों ने इन्हें लिफ़्ट दे दी।

यहां क्लिक करके देखें खबर से जुड़ा वीडियो

पुलिस ने पीछा कर किया गिरफ्तार
कुछ दूर जाने के बाद एक सुनसान जगह पर कार सवार लड़कों ने लड़की के दोस्त का मोबाइल छीनकर उसे गाड़ी के बाहर फेंक दिया और लड़की को लेकर भागने लगे। इसके बाद लड़की के दोस्त ने कुछ दूर खड़ी पीसीआर वैन को इस घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने 2-3 किलोमीटर दूर तक पीछाकर तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया।

तीनों आरोपियों के ख़िलाफ़ किडनैपिंग का मामला दर्ज किया गया है। 16 दिसंबर 2012 के निर्भया कांड को भी कुछ इसी तरह अंजाम दिया गया था, इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नई दिल्ली, बुराड़ी, लिफ्ट के बहाने अपहरण, New Delhi, Burari, Kidnap, Lift