विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2016

दिल्ली : शहरी विकास विभाग मनीष सिसोदिया से लेकर सत्येंद्र जैन को दिया गया

दिल्ली : शहरी विकास विभाग मनीष सिसोदिया से लेकर सत्येंद्र जैन को दिया गया
दिल्ली के बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के भीतर एक अहम फेरबदल हुआ है जिसके तहत शहरी विकास विभाग जो उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास था, वह अब सत्येंद्र जैन को दे दिया गया।

सूत्र बता रहे हैं कि मनीष सिसोदिया को निर्णय ज्यादा लेना है इसलिए पार्टी सिद्धांतों पर रहते हुए निर्णय ले इसके लिए समय ज्यादा देना होगा। कहा जा रहा है कि पॉलिसी डिसीजन में अब सिसोदिया ज्यादा ध्यान देंगे। इसलिए उनके मंत्रालयों का बोझ कम किया जा रहा है।

मनीष सिसौदिया के बाद सत्येंद्र जैन सबसे ताकतवर और विश्वसनीय मंत्री के रूप में  उभरे हैं और यह विभाग देकर इस बात को और पुख्ता कर दिया गया है। इससे पहले भी गोपाल राय से ट्रांस्पोर्ट डिपार्टमेंट लेकर इन्हें ही दिया गया है। अब इनके और मनीष के पास 9-9 विभाग आ गए हैं।

बता दें कि कुछ राज्यों में चुनाव आने वाले हैं इसलिए भी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन सरकार के काम ज्यादा दें सकें और मुख्यमंत्री अरविंदर पार्टी की राजनीति के लिए समय निकाल पाएं।

अब सत्येंद्र जैन के पास स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, बिजली, ट्रांसपोर्ट और शहरी विकास विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग आ गए हैं। शहरी विकास  विभाग के तहत अनधिकृत कालोनियों का विकास आता है इसलिए दिल्ली के लिहाज यह काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, मनीष सिसोदिया, शहरी विकास विभाग, सत्येंद्र जैन, अरविंद केजरीवाल, Delhi Government, Manish Sisodiya, Urban Development Department, Satyendra Jain, Arvind Kejriwal