विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2016

दिल्ली के नए परिवहन मंत्री होंगे सत्येंद्र जैन, गोपाल राय की जगह ली

दिल्ली के नए परिवहन मंत्री होंगे सत्येंद्र जैन, गोपाल राय की जगह ली
सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) के सूत्रों ने हालांकि राय के इस्तीफे देने का कारण 'स्वास्थ्य परेशानियों' को बताया। वहीं उनकी जगह सत्येंद्र जैन ने ली है।

राय के इस्तीफे के बाद परिवहन मंत्रालय फिलहाल लोक निर्माण विभाग के मंत्री सत्येंद्र जैन को सौंपा गया है।

राय ने सोमवार को कहा था कि यदि उनके खिलाफ एप आधारित प्रीमियम बस सेवा योजना में भ्रष्टाचार का आरोप साबित होता है, तो वह जेल जाने के लिए तैयार हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोपाल राय, परिवहन मंत्री, सत्येंद्र जैन, Gopal Rai, Transport Minister, Satyendra Jain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com