विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2016

दिल्ली : संसद परिसर में चाय, कॉफी महंगी, दाल-चावल और सब्जी सस्ती

दिल्ली : संसद परिसर में चाय, कॉफी महंगी, दाल-चावल और सब्जी सस्ती
संसद परिसर की कैंटीन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: संसद में अब चाय और कॉफी पीने के लिए अधिक कीमत अदा करनी होगी वहीं संसद परिसर की कैंटीनों में चावल, दाल और सब्जी की कीमतें शुक्रवार से कम कर दी गई हैं।

मिनी वेज थाली 15 रुपये में
लोकसभा सचिवालय के अनुसार 10 मार्च को जारी सर्कुलर के अनुसार एक मिनी वेज थाली का प्रबंध किया गया है जिसकी कीमत 15 रुपये रखी गई है। वैसे आम वेज थाली की कीमत 34 रुपये है। टी और कॉफी बोर्डों ने चाय और कॉफी के दाम बढ़ाकर शुक्रवार से पांच रुपये कप कर दिए हैं जो पहले क्रमश: एक रुपये और डेढ़ रुपये थे।

चावल, दाल पांच रुपये प्रति प्लेट
संसद परिसर में कैंटीन संचालित करने वाली उत्तर रेलवे की कैटरिंग इकाई ने चावल, दाल और सब्जी के दाम घटा दिए हैं। चावल और सब्जी के दाम 11.25 रुपये से घटाकर सात रुपये प्रति प्लेट कर दिया गया है वहीं दाल की कीमत 11.25 से घटाकर पांच रुपये कर दी गई है। पहले 10 रुपये में बिकने वाले रायते की प्लेट अब पांच रुपये में मिलेगी। चिकन और मटन करी के दाम क्रमश: 45 और 40 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये प्रति प्लेट कर दिए गए हैं। चिकन और मटन बिरयानी के दाम 73 रुपये से घटाकर 65 रुपये कर दिए गए हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संसद, भोजन सस्ता, चाय-काफी महंगी, संसद परिसर, दिल्ली, Parliament, Cheap Food, Tea And Cofee Expensive, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com