विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2017

दिल्ली पुलिस ने पकड़े 6 लाख के नकली नोट, दो गिरफ्तार

खास बात ये है कि इस बार दो-दो हजार रुपये के जो नकली नोट पकड़े गए हैं, वे बाकायदा किसी जगह छापे गए हैं.

दिल्ली पुलिस ने पकड़े 6 लाख के नकली नोट, दो गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने 6 लाख रुपये के नकली नोट जब्त किए हैं
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 6 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. खास बात ये है कि इस बार दो-दो हजार रुपये के जो नकली नोट पकड़े गए हैं, वे बाकायदा किसी जगह छापे गए हैं. इससे पहले नोटबंदी के बाद जो नए नकली नोट पकड़े गए थे वे असली नोटों की स्कैन कॉपी थी. स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव के मुताबिक उनकी टीम को सूचना मिली कि जहरुद्दीन उर्फ जहीर नाम का एक शख्स पश्चिम बंगाल से नकली नोटों की खेप लेकर आ रहा है. पुलिस ने जहीर को गिरफ्तार किया और उसके पास से 5.50 लाख रुपये के दो-दो हजार के नकली नोट मिले, जो बिल्कुल असली नोट जैसे हैं.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में 100 और 500 रुपये के नकली नोट छापने वाला गिरोह सक्रिय

पुलिस के मुताबिक जहीर ने बताया कि ये नकली नोट वह पश्चिम बंगाल से एक शख्स से लाया है. जहीर से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसके एक साथी क्रांति को बिहार से गिरफ्तार किया. उसके पास से 50 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए.

VIDEO : एटीएम से निकले नकली नोट
दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये नोट बांग्लादेश से आए हैं. अब पुलिस पता लगा रही है कि ये नोट बांग्लादेश में ही छापे गए हैं या वहां कहीं और से आए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: