विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2017

दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने थाने में खुद को गोली मारकर जान दी

दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल ने मध्य दिल्ली के दरियागंज थाने के बैरक में अपनी सर्विस पिस्तौल से कथित तौर पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली.

दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने थाने में खुद को गोली मारकर जान दी
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल ने मध्य दिल्ली के दरियागंज थाने के बैरक में अपनी सर्विस पिस्तौल से कथित तौर पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल अनिल खोखर (29) को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.

यह भी पढ़ें : सेना के जवान ने साथी जवान की हत्या कर खुद भी दी जान

पुलिस ने कहा कि उसकी तबियत ठीक नहीं थी और इसको लेकर परेशान था. अनिल बागपत का रहना वाला था और 2009 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुआ था. पुलिस ने कहा कि अमित दरियागंज थाने में तैनात था. उसकी शिफ्ट रात आठ बजे शुरू होनी थी, लेकिन वह शाम पांच बजे ही बैरक पहुंच गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: