विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2017

दिल्ली : न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में पुलिस मुठभेड़, इनामी बदमाश अरेस्ट, दूसरा भाग निकला

इस अपराधी के सिर पर 50,000 रुपये का इनाम था. पुलिस मुठभेड़ के बाद एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

दिल्ली : न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में पुलिस मुठभेड़, इनामी बदमाश अरेस्ट, दूसरा भाग निकला
दिल्ली : पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश अरेस्ट, दूसरा भाग निकला (प्रतीकात्मक फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस अपराधी के सिर पर 50,000 रुपये का इनाम था
आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के चांद मोहम्मद के रूप में हुई है
सके पास से एक बंदूक और चार कारतूस बरामद किए गए
नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार एकदम सुबह सुबह पुलिस ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में एक मुठभेड़ के बाद एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब हो गया.

इस अपराधी के सिर पर 50,000 रुपये का इनाम था. पुलिस मुठभेड़ के बाद एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के चांद मोहम्मद (26) के रूप में की है. 

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इसके पास से एक बंदूक और चार कारतूस बरामद किए गए. दक्षिण दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के पास पुलिस ने रात लगभग 1.30 बजे चांद मोहम्मद की रोका, वह मोटरसाइकिल पर सवार था.

बानिया ने बताया कि आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने की कोशिश की. उसने पुलिस पर तीन राउंड गोलियां चलाईं, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

मुठभेड़ के दौरान चांद मोहम्मद का साथी जाहिद बचने भागने में कामयाब रहा. चांद मोहम्मद फरवरी में जामिया नगर में लूट सहित 14 मामलों में शामिल था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: