विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2022

दिल्‍ली पुलिस ने कुख्‍यात अपराधी अजमल उर्फ पहाड़ी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया, कई मामलों में था वांटेड

अजमल उर्फ पहाड़ी बिजनौर यूपी के नजीबाबाद में रंगदारी के एक मामले में वांटेड था.

दिल्‍ली पुलिस ने कुख्‍यात अपराधी अजमल उर्फ पहाड़ी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया, कई मामलों में था वांटेड
अजमल उर्फ पहाड़ी रंगदारी के एक मामले में वांटेड था
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली-एनसीआर के एक कुख्यात फरार अपराधी मोहम्मद अजमल उर्फ पहाड़ी (उम्र 38 वर्ष) को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. 38 वर्षीय अजमल उर्फ पहाड़ी यूपी के मुजफ्फर नगर का निवासी था.वह बिजनौर यूपी के नजीबाबाद में रंगदारी के एक मामले में वांटेड था. अजमल ने 15 अक्‍टूबर 2020 को स्पेशल सेल की टीम के सदस्यों पर फायरिंग भी की थी. गिरफ्तार अजमल उर्फ ​​पहाड़ी पिछले 10 वर्षों के दौरान दिल्ली और यूपी में हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, धमकी, हमला, चोट, अतिचार, चोरी, साजिश, हथियार अधिनियम आदि सहित एक दर्जन आपराधिक मामलों में शामिल है. 

आज पलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अजमल उर्फ ​​पहाड़ी पुल साइड से बाइक पर आएगा और शाम 5 बजे से 6.00 बजे के बीच सरिता विहार मेट्रो स्टेशन की ओर जाएगा. सूचना के बाद एक टीम गठित कर जगह पर जाल बिछाया गया. शाम करीब 5.50 बजे एक बाइक पर पुल पहलादपुर कर्व की ओर से आ रहे अजमल पहाड़ी को टीम के सदस्यों ने रुकने का इशारा किया. लेकिन उसने पिस्टल निकालकर टीम के सदस्यों की ओर 4 राउंड फायर किए. टीम के सदस्यों ने भी जवाब में 3 राउंड फायरिंग की ताकि आरोपी को काबू किया जा सके. इस दौरान अजमल पहाड़ी के दाहिने पैर की जांघ में चोट लग गई. आरोपी अजमल पहाड़ी के पास से 3 जिंदा कारतूस के साथ .32 की एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की गई है, उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है.

* 'व्यापार चौपट हो जाएगा...', फेस्टिव सीजन में डीजल वाहनों की दिल्ली में 'नो एंट्री' के आदेश से व्यापारी नाराज
* 'दिल्ली के LG और CM के बीच टकराव एक बार फिर शुरू, जानें क्या है पूरा मामला
* कानूनी दांवपेच में फंस सकता है महाराष्ट्र का सियासी घमासान, यहां समझें- कैसै?

महाराष्ट्र में राजनीतिक खींचतान जारी, जानें अब आगे क्या होगा?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com