मनजिंदर सिंह सिरसा का केजरीवाल पर हमला.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी विपश्यना यात्रा (Arvind Kejriwal Vipassana) को लेकर बीजेपी के निशाने पर हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पंजाब में केजरीवाल के पीछे 50 गाड़ियों का काफिला था. ये उनके अहंकार और दिखाता है. बीजेपी नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की ये नकली सादगी नौटंकी है. वह भ्रष्टाचार और अहंकार में डूबे हुए हैं. वह विपश्यना के असली मतलब को क्या ही समझेंगे.
'केजरीवाल की ये कैसी शांति'
दिल्ली कैबिनेट मंत्री सिरसा ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में हार के बाद अपना असली रंग दिखा दिया है. वह विपश्यना के लिए होशियारपुर गए, लेकिन उनके काफिले का नजारा देखने वाला था. उनके काफिले में 50 से ज्यादा गाड़ियां शामिल थीं, जिनमें से दो-दो करोड़ रुपए की लैंड क्रूजर भी दिखाई दीं. इसके अलावा 100 से ज्यादा पुलिस कमांडो उनके साथ थे. यही नहीं, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी उनके काफिले में शामिल थीं और वह कहते हैं कि शांति लेने के लिए वहां गए हैं. सिरसा ने सवाल पूछा कि यह कैसी शांति है, जिसके लिए पंजाब के लोगों के खजाने से लाखों रुपए उड़ाए जा रहे हैं.
दिल्ली के मंत्री का केजरीवाल पर हमला
मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया. उन्होंने मशहूर दार्शनिक प्लेटो की लाइन का जिक्र करते हुए लिखा, "किसी व्यक्ति का मापदंड यह है कि वह सत्ता का क्या उपयोग करता है. अरविंद केजरीवाल, जो कभी वैगनआर में आम आदमी होने का दिखावा करते थे, अब बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर, 100 से अधिक पंजाब पुलिस कमांडो, जैमर और एंबुलेंस के भव्य काफिले में चलते हैं."
ऐसी विपासना का क्या फ़ायदा जहाँ सादगी और आत्मचिंतन की जगह 50 गाड़ियों के काफ़िले में अहंकार और दिखावा हो?
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) March 5, 2025
अरविंद केजरीवाल की ये नकली सादगी एक और नौटंकी है। जो व्यक्ति भ्रष्टाचार और अहंकार में डूबा हो, वह विपासना के असली अर्थ को क्या समझेगा?
जनता सब देख रही है! pic.twitter.com/NRngRavDLm
'सत्ता की परीक्षा में फेल हुए केजरीवाल'
उन्होंने आगे कहा, "अगर सत्ता ही उनकी परीक्षा थी, तो वे बुरी तरह विफल हो गए हैं. किस तरह की ‘विपश्यना के लिए पंजाब के करदाताओं द्वारा वित्तपोषित भव्य सुरक्षा परेड की आवश्यकता होती है? यहां तक कि सीएम भगवंत मान भी काफिले में नहीं हैं. आपकी सच्चाई सामने आ गई है, धोखाधड़ी, पाखंड और वीआईपी अहंकार अपने चरम पर है."
'केजरीवाल ने सत्ता मिलते ही असली रंग दिखाया'
दिल्ली के मंत्री ने कहा कि यह कैसी शांति है, जिसके लिए पूरे होशियारपुर को जगाया जा रहा है और यह कैसी शांति है, जिसके लिए 100 से ज्यादा कमांडो को तैनात किया गया है. अरविंद केजरीवाल पहले मसीहा बनकर निकले थे और वैगन-आर में घूमते थे. मगर जैसे ही सत्ता मिली तो उन्होंने अपना असली रंग दिखा दिया. अब उनको विपश्यना के लिए भी 100 कमांडो चाहिए और पचास गाड़ियों का काफिला भी चाहिए. क्या इससे कम में उनकी विपश्यना भी नहीं होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं