विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2016

दिल्‍ली : गड़बड़ी के कारण ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवा रही बाधित

दिल्‍ली : गड़बड़ी के कारण ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवा रही बाधित
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: ओवर हेड तार (ओएचई) में खराबी के कारण सोमवार को ब्लू लाइन पर दिल्ली मेट्रो सेवा बुरी तरह प्रभावित हुयी जिससे कई स्टेशनों और ट्रेनों के भीतर बहुत ज्यादा भीड़ जमा हो गयी।

घटना शाम में साढ़े चार बजे हुयी जब सुभाष नगर और तिलक नगर स्टेशनों के बीच ओवर हेड तार टूट गया। इस कारण से लाइन तीन पर द्वारका की ओर जाने वाली ट्रेनों का जमावड़ा हो गया। कुछ ट्रेनें ज्यादा समय तक रुकी रहीं जबकि कुछ ट्रेनों को हर स्टेशन पर 10 मिनट से ज्यादा रुकना पड़ा।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ओएचई टूटने के कारण अप लाइन के सुभाष नगर और तिलक नगर स्टेशनों के बीच शाम में करीब चार बजकर 35 मिनट पर सेवा प्रभावित हुयी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस कारण से अप लाइनों पर ट्रेनों का जमावड़ा लग गया। ओएचई ठीक किये जाने तक तिलक नगर और राजौरी गार्डन के बीच एक लाइन से काम चलाया गया।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com