दिल्ली MCD चुनाव में इस बार बीजेपी 150 से ज़्यादा सीटें जीतेगी: सांसद मनोज तिवारी का दावा

मनोज तिवारी ने आगे कहा, 'अब दिल्ली सरकार के बजट से हमारा फंड ऑटोमेटिक तौर पर कट कर हमारे पास आ जाएगा. हमने यह वादा किया था और हमने यह कर दिया है. अब MCD का कोई भी शिक्षक सफाई कर्मचारी या डॉक्टर अपने वेतन के लिए धरने पर नहीं बैठेगा.'

दिल्ली MCD चुनाव में इस बार बीजेपी 150 से ज़्यादा सीटें जीतेगी: सांसद मनोज तिवारी का दावा

उत्तर पूर्वी क्षेत्र के सांसद मनोज तिवारी एमसीडी चुनाव को लेकर किए बड़े दावे.

नई दिल्ली:

उत्तर पूर्वी क्षेत्र के सांसद मनोज तिवारी सोमवार को एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) में भाजपा उम्मीदवारों की हौंसला बढ़ाने के लिए निर्वाचन स्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब निगम के किसी भी सफाई कर्मचारीयों, शिक्षकों और अन्य स्टाफ को वेतन के लिए प्रदर्शन और कूड़ा फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस दौरान मनोज तिवारी ने एमसीडी इलेक्शन में बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि एमसीडी चुनाव में इसबार बीजेपी 150 से ज्यादा सीटें जीतेगी.

एनडीटीवी से खास बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा, 'हमने विपरीत परिस्थितियों में कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई 65 फीट कम की है. अरविंद केजरीवाल सारा फंड रोक कर रखते थे. तब हमने यह सब किया. हमने गलियों से 412 कूड़े के ढलाव हटा दिए. दिल्ली सरकार हमारे पैसे रोकती थी, हमने वह व्यवस्था ही खत्म कर दी है. बीजेपी ने सबसे बड़ा काम तो यही किया है.'

मनोज तिवारी ने आगे कहा, 'अब दिल्ली सरकार के बजट से हमारा फंड ऑटोमेटिक तौर पर कट कर हमारे पास आ जाएगा. हमने यह वादा किया था और हमने यह कर दिया है. अब MCD का कोई भी शिक्षक सफाई कर्मचारी या डॉक्टर अपने वेतन के लिए धरने पर नहीं बैठेगा.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


गौरतलब है कि एमसीडी के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे. दिल्ली में नगर निगम के नये सिरे से परिसीमन लागू होने के बाद यह पहला निकाय चुनाव है. चुनाव 250 वार्डों के लिए हो रहा है और इस बार 22 वार्ड कम हो गए हैं. पिछली बार दिल्ली नगर निगम चुनाव में 272 वार्ड पर मतदान हुआ था. नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी से लेकर कांग्रेस की ओर से भी जीत को लेकर दावे किए जा रहे हैं. वहीं, इस बार मायावती ने भी बसपा प्रत्याशियों को एमसीडी के चुनाव में उतारकर शहरी सियासत के समर को रोचक बना दिया है.