विज्ञापन
16 minutes ago

MCD ByElection Result LIVE दिल्‍ली एमसीडी उपचुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. बीजेपी ने 7 सीटें जीतीं हैं और उसे 2 सीटों का नुकसान हुआ है. आम आदमी पार्टी के खाते में 3 सीटें आई हैं. ये नतीजे कांग्रेस के लिए भी खुशखबरी लेकर आए हैं. कांग्रेस उम्‍मीदवार ने संगम विहार वार्ड में जीत दर्ज की है. वहीं एआईएफबी ने भी 1 सीट अपने नाम की है. एमसीडी के 12 वार्डों के लिए 30 नवंबर को वोटिंग हुई थी. राज्‍य चुनाव आयोग (एसईसी) ने वोटों की गिनती के लिए 10 सेंटर बनाए. एमसीडी चुनाव में करीब 40 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि 2022 के चुनावों में 50.47 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले थे. 2025 के उपचुनाव में 26 महिलाओं सहित 51 उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी ने आठ महिला उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतारा था. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) ने छह और कांग्रेस ने पांच महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था.

'12 में से 7 सीटें हमने जीती ये हमारी कामयाबी है. लेकिन दो सीटों पर क्यों पीछे रह गए इसकी समीक्षा करेंगे. एमसीडी के उपचुनाव के परिणाम की समीक्षा करेंगे. मुंडका और संगम विहार की सीटें पिछली बार हमने बहुत कम मार्जिन से जीती थी.'

वीरेंद्र सचदेवा

दिल्‍ली बीजेपी अध्‍यक्ष

 

सीटकौन जीतापार्टी
विनोद नगरसरला चौधरीबीजेपी
द्वारका बीमनीषा देवीबीजेपी
अशोक विहारवीना असीजाबीजेपी
ग्रेटर कैलाशअंजुम मॉडलबीजेपी
दिंचाऊं कलारेखा रानीबीजेपी
चांदनी महलमोहम्मद इमराननिर्दलीय
मुंडकाअनिल लाकड़ाआम आदमी पार्टी 
संगम विहारसुरेश चौधरीकांग्रेस
शालीमार बागअनीता जैनबीजेपी
दक्षिण पुरीराम स्वरूप कनौजियाआम आदमी पार्टी
चांदनी चौकसुमन कुमार गुप्ताबीजेपी
नारायणाराजन अरोड़ाआम आदमी पार्टी

MCD Chunav Results 2025 LIVE

MCD में अब क्‍या हैं स्थिति?

एमसीडी में 7 वार्डों में जीत दर्ज करने के बाद अब भाजपा 120 से ऊपर पहुंच गई है. बीजेपी के पास अभी तक 115 पार्षद, जबकि आप के पास 99, इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के 15 और कांग्रेस के पास 8 पार्षद थे. इस उपचुनाव में 7 सीटें मिलने के बाद भाजपा पार्षदों की संख्या 122 पहुंच हो गई है. वहीं, आप के पार्षद बढ़कर 102 हो गए है. इसके अलावा कांग्रेस पार्षदों की संख्या 9 हो गई है.

MCD Result LIVE:बीजेपी को 2 सीटों का नुकसान, वीरेंद्र सचदेवा बोले- हम समीक्षा करेंगे

दिल्‍ली बीजेपी अध्‍यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एमसीडी चुनाव के नतीजों पर कहा, '12 में से 7 सीटें हमने जीती ये हमारी कामयाबी है. लेकिन दो सीटों पर क्यों पीछे रह गए इसकी समीक्षा करेंगे. एमसीडी के उपचुनाव के परिणाम की समीक्षा करेंगे. मुंडका और संगम विहार की सीटें पिछली बार हमने बहुत कम मार्जिन से जीती थी.' 

Delhi Byelection Result LIVE: दिल्‍ली एमसीडी चुनाव के नजीते घोषित, 7 पर बीजेपी, 3 पर आप ने मारी बाजी

दिल्‍ली एमसीडी चुनाव के 12 वार्डों के उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. बीजेपी ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी को 3 सीटें हासिल हुई हैं. कांग्रेस ने भी एक सीट पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं एआईएफबी के नाम भी एक सीट मिली है. 

Delhi Byelection Result LIVE: 9 सीटों के रिजल्‍ट घोषित, 5 बीजेपी और 2 AAP के नाम

अशोक विहार सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार वीना असीजा ने जीत दर्ज कर ली है. उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी की सीमा गोयल और कांग्रेस की विशाखा रानी के साथ था. 12 सीटों में से अब तक 5 बीजेपी, 2 आप और 1-1 सीट कांग्रेस और एआईएफबी ने अपने नाम की है. अब तक 9 सीटों का रिजल्‍ट घोषित हो चुका है. 

बीजेपी ने जीती 4 सीटें, 2 AAP के नाम, कांग्रेस और एआईएफबी ने भी खोला खाता

दिचाऊं कलां और ग्रेटर कैलाश वार्ड से बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. दिचाऊं कलां से बीजेपी की रेखा रानी ने जीत दर्ज की है. वहीं ग्रेटर कैलाश से अंजुम मंडल जीते हैं. अब तक 8 सीटों का रिजल्‍ट घोषित हो चुका है, जिसमें से 4 सीटें बीजेपी, 2 आप, 1-1 सीट कांग्रेस और एआईएफबी ने अपने नाम की है.  

कौन कितनी सीटों पर जीता 8/12

  • बीजेपी - 4
  • AAP - 2
  • कांग्रेस - 1
  • AIFB -1

Delhi Byelection Result LIVE: चांदनी महल सीट से AIFB के उम्मीदवार जीते

चांदनी महल सीट से AIFB के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी यहां दूसरे नंबर पर रही है. AIFB ने आप को 4692 वोटों के अंतर से हराया है. आम आदमी पार्टी से इस्तीफा लेकर पूर्व विधायक शोएब इकबाल ने अपने उम्मीदवार को AIFB पार्टी से चुनाव लड़ाया था. इस सीट पर आप के उम्मीदवार बनाम आप के बागी उम्मीदवार के बीच मुकाबला था.

मुंडका से AAP की दूसरी जीत, 1577 वोटों से अनिल लाकड़ा जीते

मुंडका वार्ड से आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार अनिल लाकड़ा ने जीत दर्ज कर ली है. उन्‍होंने 1577 वोट के अंतर से बीजेपी को हराया. इस जीत के साथ एमसीडी उपचुनाव में 2 सीटें आम आदमी पार्टी ने अपने नाम कर ली हैं. अनिल लाकड़ा का मुकाबला जयपाल सिंह और मुकेश कुमार के साथ हुआ.

4 सीटों के रिजल्‍द घोषित, बीजेपी के खाते में 2 और आप ने 1 सीट जीती, कांग्रेस का भी खाता खुला

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शालीमार बाग सीट से पार्षद रही हैं. उनके विधायक बनने के बाद ये सीट ख़ाली हुई थी. बीजेपी ने अब फिर इस सीट पर जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी की उम्‍मीदवार अनीता जैन ने यहां से जीत दर्ज की है. 12 में से अभी 4 सीटों के रिजल्‍ट घोषित हो गए हैं. इनके से बीजेपी 2, आप 1 और कांग्रेस 1 सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है. 

कौन कहां से जीता 

  • बीजेपी - 2
  • आप - 1
  • कांग्रेस - 1

  • कौन कहां से आगे

कौन कहां से आगे

  • आप- 3
  • बीजेपी- 4
  • एआईएफबी- 1 

MCD ByElection Result LIVE: कांग्रेस के लिए गुड न्‍यूज, संगम विहार वार्ड में दर्ज की जीत

दिल्‍ली एमसीडी के उपचुनाव में कांग्रेस का भी खाता खुल गया है. संगम विहार वार्ड से कांग्रेस के उम्‍मीदवार सुरेश चौधरी ने जीत दर्ज की है. यहां उनका मुकाबला, बीजेपी के शुभ्रजीत गौतम और आमदी पार्टी के अनुज शर्मा के साथ था. बता दें कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया था. ऐसे में कांग्रेस के लिए ये बड़ी गुड न्‍यूज है.  

MCD उपचुनाव रिजल्ट LIVE: तीन सीटों के रिजल्‍ट आए, 2 बीजेपी और एक AAP के नाम

दिल्‍ली एमसीडी के 12 वार्डों के उपचुनाव के रिजल्‍ट आने शुरू हो गए हैं. अब तक 3 सीटों का रिजल्‍ट घोषित हो चुका है. इनमें से बीजेपी ने दो वार्ड चांदनी चौक और शालीमार बाग को अपने नाम कर लिया है. वहीं दक्षिणपुरी वार्ड पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज कर ली है.

Delhi Byelection Result LIVE: एमसीडी उपचुनाव में AAP का खुला खाता, दक्षिण पुरी से रामस्वरूप कनौजिया जीते

दिल्‍ली एमसीडी उपचुनाव में आम आदमी पार्टी का खाता भी खुल गया है. दक्षिण पुरी वार्ड से आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार रामस्वरूप कनौजिया ने 2169 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी ने भी चांदनी चौक अपने नाम कर लिया है.

Delhi Byelection Result LIVE: कौन किस सीट पर चल रहा आगे

AAP इन सीटों पर आगे

  • दक्षिण पुरी
  • नारायणा
  • मुंडका 
  • अशोक विहार

BJP इन सीटों पर आगे

  • शालीमार बाग
  • चांदनी चौक
  • द्वारका बी
  • दिजाऊकलां
  • ग्रेटर कैलास
  • विनोद नगर

फिलहाल अभी के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी को 3 सीटों का नुकसान और आम आदमी पार्टी को 1 सीट का फायदा हो रहा है.

Delhi Byelection Result LIVE: बीजेपी 6, AAP 4 और कांग्रेस एक सीट पर आगे

एमसीडी उपचुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. बीजेपी ने चांदनी चौक वार्ड से बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. रुझानों के मुताबिक, बीजेपी अब 6 सीट पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर, कांग्रेस पार्टी 1 सीट पर और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक 1 सीट पर आगे चल रही है. 

CM रेखा गुप्ता के वार्ड शालीमार बाग से BJP आगे

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्ता के वार्ड शालीमार बाग से BJP की प्रत्‍याक्षी अनीता जैन आगे चल रही हैं. दक्षिणपुरी से AAP के उम्‍मीदवार रामस्वरूप कनौजिया आगे चल रहे हैं.

MCD ByElection Result LIVE: चांदनी चौक वार्ड से सुमन कुमार गुप्ता जीते

दिल्‍ली एमसीडी उपचुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच पहला परिणाम आ गया है. चांदनी चौक वार्ड से बीजेपी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी के सुमन कुमार गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को 1100 से ज्यादा वोटो से हराया है. उधर, मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता के वार्ड शालीमार बाग से भी बीजेपी आगे चल रही है.

बीजेपी को 8 सीटों पर मिली बढ़त

मतों की गणना की शुरुआत हो गई है. भारतीय जनता पार्टी को अब तक के रुझान में शानदार सफलता मिलती दिख रही है. बीजेपी के उम्मीदवार 8 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

  1. बीजेपी- 8
  2. कांग्रेस- 1
  3. आप- 1
  4. फॉरवर्ड ब्लॉक- 1

MCD उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती, रेखा सरकार की पहली परीक्षा

एमसीडी उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है, जिसे रेखा सरकार की पहली परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है. चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस-AAP आमने सामने हैं. एमसीडी के 12 वार्ड के लिए उपचुनाव रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और शाम साढ़े पांच बजे तक 38.51 प्रतिशत मतदान हुआ. वर्ष 2022 के एमसीडी चुनावों में 50.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

MCD के 12 वार्डों में हुए उपचुनावों के लिए काउंटिंग शुरू

दिल्‍ली में एमसीडी के 12 वार्डों में हुए उपचुनाव के नतीजे आज आ जाएंगे. मतगणना शुरू हो गई है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी की इन चुनावों में सीधी टक्‍कर देखने को मिली. अब देखना है कि कौन कहां से बाजी मारेगा. कुछ देर में 51 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला हो जाएगा.

दिल्ली MCD उपचुनाव इन उम्‍मीदवारों की की किस्‍मत का फैसला

  • मुंडका: जयपाल सिंह, अनिल लाकड़ा, मुकेश कुमार
  • शालीमार बाग : अनीता जैन, बबिता अहलावत, सरिता कुमारी
  • अशोक विहार : वीना असीजा, सीमा गोयल, विशाखा रानी
  • चांदनी चौक : सुमन गुप्ता, हर्ष शर्मा, अजय जैन
  • चांदनी महल : सुनील शर्मा, मुदस्सिर कुरैशी, कुंवर शहजाद
  • द्वारका बी : मनीषा राजपाल, राजबाला सहरावत, सुमिता मलिक
  • दिचाऊ कलां : रेखा रानी, नीतू केशव, मनोज तंवर
  • संगम विहार ए : शुभ्रजीत गौतम, अनुज शर्मा, सुरेश चौधरी
  • दक्षिण पुरी: रोहिणी राज, रामस्वरूप कनौजिया, विक्रम कुमार
  • ग्रेटर कैलाश : अंजुम मंडल, एशना गुप्ता, शिखा कपूर
  • विनोद नगर :सरला चौधरी, गीता रावत, विनय शंकर दुबे

BMC चुनाव का अच्‍छा रिजल्‍ट बढ़ाएगा, CM रेखा का कद

बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का कद बढ़ने की उम्मीद है. उनकी ई-बस, स्‍वास्‍थ्‍य और बीमा कल्‍याणकारी योजनाओं और छठ व्रतियों के लिए व्‍यवस्‍थाओं के लिए सकारात्‍मक सार्वजनिक रिपोर्ट कार्ड पेश होने की उम्‍मीद है. उपचुनाव के नतीजे आम आदमी पार्टी (आप) के लिए भी बहुत जरूरी हैं, क्योंकि अभी उसके 99 पार्षद हैं और वह इस साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को सत्ता सौंपने के बाद शहर की राजनीति में खोई हुई जमीन वापस पाना चाहती है.

...तो पूर्ण बहुमत तक पहुंच जाएगी BJP

एमसीडी उपचुनावों को विश्‍लेषकों द्वारा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली भाजपा की दिल्ली सरकार के प्रदर्शन पर जनमत संग्रह के तौर पर देखा जा रहा है. इससे नगर निगम सदन में पार्टी की स्थिति में भी काफी बदलाव आ सकता है. दिसंबर 2022 में नगर निगम चुनाव 250 सीटों पर हुए थे. पार्टी की स्थिति में कई बदलावों के बाद मौजूदा एमसीडी सदन में भाजपा के 115 पार्षद हैं. भाजपा उपचुनावों में 12-0 से जीत हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है, ताकि 250 सदस्‍यीय नगर निगम सदन में 125 के पूर्ण बहुमत के आंकड़े तक पहुंच सके.

MCD उपचुनाव रिजल्ट: नगर निगम सदन में बदल सकती है बीजेपी की स्थिति

2025 के उपचुनावों को विश्‍लेषक मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली बीजेपी की दिल्ली सरकार के प्रदर्शन पर जनमत संग्रह के तौर पर देख रही है. इससे नगर निगम सदन में पार्टी की स्थिति में भी काफी बदलाव आ सकता है.

MCD उपचुनाव रिजल्ट 2025: 12 वार्डों पर रविवार को हुई थी वोटिंग

MCD उपचुनाव के लिए 12 वार्डों पर वोटिंग रविवार को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक हुई थी. 51 उम्मीदवार मैदान में हैं.  उपचुनाव में 38.51 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. दिल्ली ECE के मुताबिक, 143 मतदान केंद्रों के 580 बूथों पर वोटिंग हुई थी. 

MCD उपचुनाव रिजल्ट 2025: सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती

12 वार्डों पर हुई वोटिंग की गिनती बुधवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी. नतीजे दिल्ली चुनाव आयोग की वेबसाइट और NIGAM CHUNAV DELHI APP पर भी देखे जा सकते हैं. 

MCD उपचुनाव रिजल्ट: बीजेपी, कांग्रेस या आप? कौन मारेगा बाजी

MCD उपचुनाव में 26 महिलाओं समेत 51 उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी ने आठ महिला उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतारा था. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) ने छह और कांग्रेस ने पांच महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था.

MCD उपचुनाव रिजल्ट: 10 सेंटरों पर होगी वोटों की गिनती

राज्‍य चुनाव आयोग (एसईसी) ने वोटों की गिनती के लिए 10 सेंटर बनाए हैं. नतीजे दोपहर तक घोषित होने की संभावना है.

MCD उपचुनाव रिजल्ट: 51 उम्‍मीदवारों के भविष्‍य का फैसला आज

MCD उपचुनाव के 51 उम्‍मीदवारों के भविष्‍य का फैसला आज होगा.  30 नवंबर को वोटिंग हुई थी और आज रिजल्ट आएगा. 

MCD उपचुनाव के वोटों की गिनती आज

दिल्‍ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्डों में हुए उपचुनावों की मतगणना 3 दिसंबर यानी बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच होगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com