विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2016

दिल्ली : लाल किले पर एक व्यक्ति पांच गोलियों के साथ गिरफ्तार

दिल्ली : लाल किले पर एक व्यक्ति पांच गोलियों के साथ गिरफ्तार
लाल किले पर तैनात सुरक्षाकर्मी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: लाल किले पर कथित तौर पर पांच गोलियां अपने बैग में ले जाने के आरोप में 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि घटना गुरुवार शाम 5.00 बजे की है। सीआईएसएफ के कर्मी को एक्स रे स्कैनिंग के दौरान पी कुमार के बैग में पांच 32 कैलिबर की गोलियां मिली।

कुमार यहां अपने परिवार के साथ ऐतिहासिक स्मारक देखने आया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पी कुमार को बाद में दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसका कहना था कि वह बतौर निजी अंगरक्षक काम करता है। लाल किला परिसर में हथियार और गोला बारूद लाना प्रतिबंधित है।’’

लाल किले पर सुरक्षा का काम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को सौंपा गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लाल किला, गोलियों के साथ गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस, Delhi Police, Lal Quila, Man Arrested With Catridges
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com