
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर मंगलवार दोपहर के आसपास एक व्यक्ति ने मेट्रो ट्रेन के सामने कुद कर खुदकुशी का प्रयास किया। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि घटना चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक पर दोपहर के आसपास की है, जहां हुड्डा सिटी सेंटर को जाने वाली ट्रेन आ रही थी।
खतरे से बाहर है शख्स
अधिकारी ने कहा, उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जहां उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है। इस घटना के कारण येलो लाइन पर मेट्रो सेवा प्रभावित हुई, परिणामस्वरूप उत्तरी दिल्ली में समयपुर बादली और हरियाणा के गुड़गांव में हुड्डा सिटी सेंटर के बीच चलने वाली ट्रेनों में विलंब हुआ।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
खतरे से बाहर है शख्स
अधिकारी ने कहा, उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जहां उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है। इस घटना के कारण येलो लाइन पर मेट्रो सेवा प्रभावित हुई, परिणामस्वरूप उत्तरी दिल्ली में समयपुर बादली और हरियाणा के गुड़गांव में हुड्डा सिटी सेंटर के बीच चलने वाली ट्रेनों में विलंब हुआ।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं