
भारतीय मौसम विभाग ने (IMD) ने सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में इस सप्ताह अगले तीन दिनों में लू चलने की आशंका जताई है.हालांकि इसके साथ ही IMD ने यह अनुमान लगाते हुए लोगों को राहत दी कि मई माह में अप्रैल जैसी भीषण गर्मी की संभावना नहीं है क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के चलते 13 मई से तापमान नीचे आने आएगा. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा, '9 मई तक दिल्ली का तापमान पिछले कुछ दिनों से 40 से 42 डिग्री के आसपास बना हुआ है इसलिए राहत की स्थिति हैं. मई माह में अब तक लू के थपेड़ों का ज्यादा सामना नहीं करना पड़ा है. ऐसी आशंका है कि 11, 12 और 13 मई को दिल्ली में कुछ स्थानों पर लू चल सकती है और 11 और 12 मई को तापमान 43 से 44 डिग्री के बीच पहुंच सकता है. '
उन्होंने कहा कि इस समय उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में जैसे दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा व यूपी में मई माह के पहले 10 दिनों में लू जैसी स्थिति नहीं है. राजस्थान में 44 और 45 डिग्री के आसपास का तापमान जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब 13 मई को पश्चिमी विक्षोभ की चपेट में आएंगे जिसके कारण बढ़ते तापमान से राहत मिलेगी.
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है, '13 मई से पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ रहा है. इसके कारण बारिश तो नहीं होगी लेकिन दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में तापमान नियंत्रित रहेगा. 18 मई के आसपास एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ने को तैयार है, इसके चलते मई माह में अप्रैल जैसी स्थिति आने के आसार नहीं हैं.'
- ये भी पढ़ें -
* नापाक साज़िश नाकाम, भारतीय सीमा में घुस रहे ड्रग्स से लदे पाकिस्तानी ड्रोन को BSF ने उड़ाया
* दाऊद से जुड़े गुर्गों के ठिकानों पर NIA का छापा, छोटा शकील के एक साथी को हिरासत में लिया
* VIRAL VIDEO: भाषण देते-देते सूख गया महिला अधिकारी का गला, पानी का ग्लास लेकर खुद पहुंचीं वित्तमंत्री
दिल्ली : शाहीन बाग में एमसीडी का बुलडोजर पहुंचा, विरोध करने पहुंचे लोग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं