विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2017

क्‍या 108 फुट ऊंची हनुमान प्रतिमा को किया जा सकता है एयरलिफ्ट: दिल्‍ली हाईकोर्ट

हाईकोर्ट ने कहा कि विचार कीजिए कि क्या प्रतिमा को एयर लिफ्ट करके हटाया जा सकता है. एलजी से बात कीजिए. आपको पता है अमेरिका में सभी गगनचुंबी वस्तुओं को स्थानांतरित किया गया है.

क्‍या 108 फुट ऊंची हनुमान प्रतिमा को किया जा सकता है एयरलिफ्ट: दिल्‍ली हाईकोर्ट
हाईकोर्ट ने कहा, अवैध निर्माण हटाने के लिए हनुमान की प्रतिमा को एयरलिफ्ट करने पर करें विचार (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: दिल्‍ली में अवैध निर्माण से चिंतित दिल्‍ली हाईकोर्ट ने स्थानीय अधिकारियों को सुझाव दिया कि सेंट्रल दिल्ली में 108 फुट ऊंचे हनुमान प्रतिमा को ‘एयर‍ लिफ्ट’ करके हटाने पर विचार करें ताकि इसके आसपास अतिक्रमण हटाया जा सके.

ये डॉक्टर मरीज को देता है हनुमान चालीसा पढ़ने की सलाह, लिखा- 'भगवान ठीक करेगा'

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी. हरिशंकर की पीठ ने एक गैर सरकारी संगठन की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया. पीठ ने कहा कि अमेरिका में गगनचुंबी वस्तुओं का पूरी तरह स्थानांतरण किया गया है. एनजीओ ने महानगर के करोल बाग इलाके से अवैध निर्माणों और अतिक्रमणों को हटाने की मांग की है.

इसने कहा, ‘‘विचार कीजिए कि क्या प्रतिमा को एयर लिफ्ट करके हटाया जा सकता है. एलजी से बात कीजिए. आपको पता है अमेरिका में सभी गगनचुंबी वस्तुओं को स्थानांतरित किया गया है.’’ अदालत ने कहा कि नगर निकाय ‘‘अगर एक स्थान पर भी दिखाएं कि कानून लागू किया जा रहा है, तो दिल्ली के लोगों की मानसिकता बदल जाएगी.’’ 

VIDEO: जब राम और हनुमान ने मिलकर की मैदान की सफाई


अदालत ने कहा कि नगर निगमों को कानून लागू करने के लिए काफी अवसर दिए गए ‘‘लेकिन कोई भी ऐसा नहीं करना चाहता.’’ अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 24 नवम्बर तय की.
(इनपुट भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com