विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2022

डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया को सौंपी गई मंत्री सत्‍येंद्र जैन के विभागों की अतिरिक्‍त जिम्‍मेदारी

मनी लांड्रिंग मामले में सत्‍येंद्र जैन 9 जून तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्‍टडी में हैं. जैन फिलहाल बिना पोर्टफोलियो के मंत्री बने रहेंगे.

डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया को सौंपी गई मंत्री सत्‍येंद्र जैन के विभागों की अतिरिक्‍त जिम्‍मेदारी
सत्‍येंद्र जैन के विभागों की जिम्‍मेदारी उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया को सौंपी गई है
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain)के सभी विभाग उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को आवंटित किए गए हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को स्वास्थ्य, पावर, इंडस्ट्रीज, अर्बन डेवलपमेंट, इरिगेशन एंड फ्लड कंट्रोल और वाटर जैसे विभागों की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. गौरतलब है कि ये सभी विभाग सत्येंद्र जैन के पास थे, जैन 9 जून तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED)की कस्‍टडी में हैं. जैन फिलहाल बिना पोर्टफोलियो के मंत्री बने रहेंगे. इस बीच,पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज दिल्ली के सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे. पंजाब के मौजूदा घटनाक्रम के बीच दोनों नेताओं की यह पहली बैठक है. 

गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्‍येंद्र जैन (Satyendar Jain) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित मनी लांड्रिंग मामले में सोमवार को गिरफ्तार किया है. 'आप' के मंत्री के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला अगस्त 2017 में सीबीआई द्वारा उनके और अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में दर्ज की गई एफआईआर से उपजा है.ईडी की जांच में पाया गया कि 2015-16 की अवधि के दौरान जब सत्येंद्र जैन एक लोक सेवक थे, तो उनके द्वारा लाभकारी स्वामित्व वाली और नियंत्रित कंपनियों को हवाला मार्ग के माध्यम से कोलकाता बेस्ड एंट्री ऑपरेटरों को नकद ट्रांसफर के बदले शेल कंपनियों (Shell Companies) से 4.81 करोड़ रुपये की स्थानीय एंट्री प्राप्त हुईं. ईडी ने उल्लेख किया है कि इस रकम का उपयोग जमीन की सीधी खरीद या दिल्ली और उसके आसपास कृषि भूमि की खरीद हेतु लिए गए ऋण की अदायगी के लिए किया गया था.

- ये भी पढ़ें -

* "'देश को बांटकर जिन्ना और नेहरू ने दिखाई बुद्धिमानी', कांग्रेस नेता का बयान
* कोरोना संक्रमित हुईं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस बोली- ED में पेशी पर नहीं पड़ेगा असर
* "पाटीदार नेता हार्दिक पटेल BJP में शामिल, आज ही ट्वीट करके खुद को बताया था छोटा-सा सिपाही

"पीएम से विनती, AAP के सभी मंत्रियों, विधायकों को जेल में डाल दीजिए": अरविंद केजरीवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: