विज्ञापन

हरिद्वार, वृंदावन, ऋषिकेश... 17 रूट पर वॉल्वो-इलेक्ट्रिक बसों से तीर्थयात्रा कराने की तैयारी में दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार की योजना के पहले चरण में हरिद्वार के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की तैयारी है. इसके बाद मथुरा-वृंदावन और अयोध्या जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों के लिए वॉल्वो बसें चलाई जा सकती हैं.

हरिद्वार, वृंदावन, ऋषिकेश... 17 रूट पर वॉल्वो-इलेक्ट्रिक बसों से तीर्थयात्रा कराने की तैयारी में दिल्ली सरकार
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार तीर्थयात्रियों के लिए एक बड़ी पहल करने जा रही है. जल्द ही दिल्ली से हरिद्वार, वृंदावन और ऋषिकेश जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए वॉल्वो और इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना है. इतना ही नहीं, दिल्ली सरकार की 17 अंतर्राज्यीय धार्मिक रूटों पर भी बसें चलाने पर विचार कर रही है. 

योजना के पहले चरण में, दिल्ली सरकार हरिद्वार के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की सक्रिय रूप से योजना बना रही है. इसके बाद मथुरा-वृंदावन और अयोध्या जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों के लिए भी वॉल्वो बसें चलाने पर विचार किया जा रहा है. 

इन सभी बसों का संचालन दिल्ली के परिवहन विभाग द्वारा किया जाएगा ताकि संसाधनों का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित हो सके. सरकार का लक्ष्य यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक होने के साथ पर्यावरण-अनुकूल यात्रा के विकल्प उपलब्ध कराना है. 

दिल्ली सरकार की योजना कुल 17 अंतर्राज्यीय धार्मिक रूटों पर बसें चलाने की है. इन विशेष सेवाओं के लिए नई बसें खरीदी जाएंगी. इनमें इलेक्ट्रिक और वॉल्वो दोनों तरह की बसें शामिल होंगी.

दिल्ली सरकार का यह कदम न सिर्फ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा बल्कि रीजनल कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगा. साथ ही, दिल्ली के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को अधिक स्मार्ट और टिकाऊ बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com