Delhi News: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने श्रमिकों का न्यूनतम वेतन बढ़ा दिया है. ताजा वृद्धि के बाद, अकुशल श्रमिकों का मासिक वेतन ₹16506 से बढ़कर हुए ₹16792 और अर्ध-कुशल श्रमिकों का मासिक वेतन भी ₹18,187 से बढ़कर ₹18,499 हो गया है. कुशल श्रमिकों का वेतन भी 20,019 रुपये से बढ़कर 20,357 रुपये हुआ. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के अकुशल, अर्ध कुशल और अन्य श्रमिकों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी किया है. नई दरें 1 अक्टूबर से लागू होगी. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में मजदूरों को मिलने वाला न्यूनतम वेतन देश के किसी भी राज्य में मिलने वाले वेतन से अधिक है.
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने पिछले वर्ष मजदूरों को बड़ी राहत दी थी. उस समय दिल्ली सरकार ने महंगाई भत्ते के तहत अकुशल मजदूरों का मासिक वेतन 15,492 से बढ़ाकर 15,908 और अर्ध कुशल श्रमिकों का वेतन 17,069 से बढ़ाकर 17,537 रुपये और कुशल श्रमिकों का वेतन 18,797 से बढ़ाकर 19,291 रुपया किया था. . इसके अलावा सुपरवाइजर और लिपिक वर्ग के कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी भी बढ़ाई गई थी.
* "गुजरात : 'गौरव यात्रा' के जरिए वोटरों को साधने की जुगत में BJP, धार्मिक स्थलों से निकाली जाएंगी 5 यात्राएं
* नोटबंदी की संवैधानिक वैधता केस : SC ने केंद्र से पूछा नोटबंदी के लिए अलग कानून की जरूरत है या नहीं
मेडेन फार्मा को नोटिस जारी कर मांगा गया जवाब, कप सिरप पीने से गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं