विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2016

दिल्ली में डेनमार्क की 52 साल की महिला से गैंगरेप के मामले में पांच दोषियों को उम्रकैद की सजा

दिल्ली में डेनमार्क की 52 साल की महिला से गैंगरेप के मामले में पांच दोषियों को उम्रकैद की सजा
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट ने साल 2014 में डेनमार्क की एक 52 साल की महिला से गैंगरेप मामले में पांच दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने इससे पहले पांचों आरोपियों को दोषी करार दिया था।

गुरुवार को तीसहजारी कोर्ट में सजा पर बहस के दौरान पुलिस ने सभी दोषियों के लिए उम्रकैद की सज़ा की मांग की थी और कहा था कि देश में अतिथि देवो भव कहा जाता है और इस वारदात को अंजाम देने वालों को कोई रियायत नहीं देनी चाहिए।

वहीं दोषियों के वकील ने कोर्ट से कम से कम सजा की गुजारिश की थी और कहा था कि दोषियों की उम्र 20 से 30 साल के बीच है, ऐसे में उन्हें उम्रकैद की सज़ा न दी जाए।

इससे पहले कोर्ट ने गैंगरेप मामले में अर्जुन, राजू, मोहम्मद रजा, महेन्द्र, और राजू बज्जी को दोषी करार दिया था। इन पांचों को अदालत ने बलात्कार, किडनेपिंग और डकैती का दोषी माना था। इस मामले में एक और आरोपी श्याम लाल की मौत पिछले साल तिहाड़ जेल में हो गई थी, जबकि तीन आरोपी नाबालिग लड़कों पर JJB में केस चल रहा है।

तीस हज़ारी कोर्ट ने अपने फ़ैसले में कहा कि दोषियों ने जो अपराध किया है वो अमानवीय है। महिला एक विदेशी नागरिक थी वो इस विश्वास पर भारत आई थी की वो सुरक्षित रहेगी।

वो घूमने के दौरान सुरक्षित थी लेकिन जब वो वापस होटल आ रही थी तो वो रास्ते को लेकर कन्फ्यूज्ड हो गई और जब उसने इन लोगों से रास्ता पूछा तो इन्होंने उसकी मदद करने के बजाये पीड़ित को गुमराह कर उसका अपहरण किया और बर्बर तरीके से उसका गैंग रेप किया और अपनी वासना को शांत किया फिर उसके साथ लूटपाट किया।

दोषियों को महिला का आदर करना चाहिए था वो भी तब जब वो विदेशी नागरिक हो क्योंकि इनकी वज़ह देश में पैसे भी आते हैं। लेकिन दोषियों की इस हरकत से हमारे देश के छवि को घक्का लगा है। ये किसी तरह की उदारता के हक़दार नहीं है। पांच घंटों तक लगातार पीड़ित के साथ इन दोषियों ने अमानवीय काम किया।

दोषियों ने पीड़ित पर उस समय कोई दया नहीं दिखाई जब पीड़ित ने कहा उसको एड्स है। ऐसे में ये दोषी भी किसी दया के हक़दार नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेनमार्क की महिला से गैंगरेप, तीस हजारी कोर्ट, दिल्ली, Delhi Gangrape, Danish Woman Gang-Rape
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com