विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2021

Delhi: अमेरिकी नागरिकों को वित्त विभाग का अफसर बनकर ठगते थे, फर्जी कॉलसेंटर का भंडाफोड़

दिल्ली : यह कॉल सेंटर जनवरी 2021 से 36,000/- प्रति महीने का किराया देकर चलाया जा रहा था. परिसर में कुल 22 कंप्यूटर सिस्टम स्थापित किए गए थे, जिनमें से 15 सिस्टम कॉल करने वालों द्वारा उपयोग किए जा रहे हैं.

Delhi: अमेरिकी नागरिकों को वित्त विभाग का अफसर बनकर ठगते थे, फर्जी कॉलसेंटर का भंडाफोड़
Delhi: दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़
नई दिल्ली:

दक्षिणी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की साइबर सेल ने दिल्ली के मालवीय नगर में देर रात एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जो अमेरिकी नागरिकों को वित्त विभाग का अफसर बनकर उनसे ठगी कर रहे थे. दक्षिणी जिले के डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक- साइबर सेल के इंस्पेक्टर राजीव मालिक की टीम ने अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 22 कंप्यूटर और 21 मोबाइल फोन जब्त हुए हैं. मालवीय नगर क्षेत्र में अवैध कॉल सेंटर चलाने के संबंध में ई-मेल के माध्यम से अज्ञात सूचना मिली थी. ये कॉल सेंटर मालवीय नगर के एक घर के बेसमेंट में बहुत ही सुरक्षित और गुप्त तरीके से चलाया जा रहा था.

Delhi: झपटमार ने पुलिसवाले की पिस्टल छीनकर की फायरिंग, मुठभेड़ में घायल होने के बाद हुआ अरेस्ट

यह कॉल सेंटर जनवरी 2021 से 36,000/- प्रति महीने का किराया देकर चलाया जा रहा था. परिसर में कुल 22 कंप्यूटर सिस्टम स्थापित किए गए थे, जिनमें से 15 सिस्टम कॉल करने वालों द्वारा उपयोग किए जा रहे हैं. कुल 16 व्यक्ति, 8 पुरुष और 7 महिलाएं अमेरिका में ग्राहकों को वहां के वित्त मंत्रालय के अधिकारी बनकर ग्रांट देने के बहाने ठगी करते थे. वे क्लाउड सर्वर के माध्यम से विसीडियल का उपयोग करके संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित लोगों से ठगी कर रहे थे, फिर ग्राहकों को ग्रांट देने की बात कहकर ठगी करते थे.

ग्रांट देने के लिए अमेरिकी नागरिकों को 100 या 200 यूएस डॉलर का शुल्क चुकाने के लिए कहते थे या फिर उन्होंने ग्राहक को इतनी ही राशि का  गूगल पे करने के लिए कहते या कोई गिफ्ट वाउचर लेने के लिए कहते. इनके मोबाइल में वॉट्सऐप ग्रुप मिले जिसमें कई अमेरिकी नागरिकों के नम्बर मिले. औसतन हर रोज अमेरिका के तीन नागरिकों को हर दिन धोखा दिया जा रहा था और औसतन लगभग 50,000 -75,000 रुपये उनसे ठगे जा रहे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com