विज्ञापन

नार्थ वेस्ट दिल्ली की 10 सीटों पर AAP, BJP या Congress के कौन हैं उम्मीदवार, यहां जानिए नाम

Delhi Election 2025: दिल्ली सात जिलों में बंटी है. इन सभी सात जिलों में 10-10 विधानसभा सीटें आती हैं. यहां जानिए नार्थ वेस्ट दिल्ली की 10 सीटों का रण कैसा है...कौन-कौन से उम्मीदवार है....

नार्थ वेस्ट दिल्ली की 10 सीटों पर AAP, BJP या Congress के कौन हैं उम्मीदवार, यहां जानिए नाम
Delhi Election 2025: रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं.

Delhi Election 2025: दिल्ली में मतदान 5 फरवरी को है. वहीं मतगणना 8 फरवरी है. जाहिर है वक्त कम है और राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए काम बहुत ज्यादा. हर दल और उम्मीदवार अपनी जीत पक्की करने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं. कोई अपने काम गिना रहा है तो कोई विरोधियों के झूठे वादों की लिस्ट दिखा रहा है. मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल AAP, BJP और Congress के बीच ही है. तीनों ही दल वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए रेवड़ियों का एलान पर एलान कर रहे हैं. चाहे चुनाव बाद महिलाओं को कैश देने का वादा हो या बिजली-पानी फ्री देने का. तीनों ही दल एक से बढ़कर एक वादे जनता से कर रहे हैं. अब देखना ये है कि जनता किस पर भरोसा करती है और दिल्ली की कुर्सी पर किसे काबिज करती है. यहां जानिए नार्थ वेस्ट दिल्ली की 10 सीटों का रण...कौन-कौन उम्मीदवार, कौन सी हैं सुरक्षित सीटें... सब कुछ...

विधानसभाAAP उम्मीदवारBJP उम्मीदवारCongress उम्मीदवार
किराड़ीअनिल झा बजरंग शुक्लाराजेश गुप्ता
नरेलाशरद चौहानराज करन खत्रीअरुणा देवी
मुंडकाजसबीर करालागजेंद्र दरालधर्मपाल लकरा
रोहिणीप्रदीप मित्तलविजेंद्र गुप्तासुमेश गुप्ता
मंगोलपुरी (एससी)राकेश जाटव धर्मरक्षकराजकुमार चौहानहनुमान चौहान
बादलीअजेश यादवदीपक चौधरीदेवेंद्र यादव
बवाना (एससी)जय भगवाननरेंद्र कुमारसुरेंद्र कुमार
नांगलोई जाट (एससी)रघुविंदर शौकीनमनोज शौकीनरोहित चौधरी
सुल्तानपुर माजरा (एससी)मुकेश अहलावतकर्म सिंह कर्माजय किशन
रिठालामोहिंदर गोयलकुलवंत राणासुशांत मिश्रा

अब देखना ये है कि तीनों दलों में से जनता किस पार्टी पर भरोसा करती है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com