विज्ञापन
This Article is From May 14, 2016

दिल्ली : पालम में क्लीनिक पर चिकित्सक की गोली मारकर हत्या

दिल्ली : पालम में क्लीनिक पर चिकित्सक की गोली मारकर हत्या
डॉक्टर बलवान सिंह रानावत (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अज्ञात हमलावर ने एक 61 वर्षीय चिकित्सक की उसके क्लीनिक में गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पालम इलाके में हुई।

गोली मारकर फरार हो गया अज्ञात हमलावर
मृतक की पहचान जनरल फिजिशियन डॉक्टर बलवान सिंह रानावत के रूप में की गई है। पालम गांव में उनका एक क्लीनिक है। चिकित्सक के परिजन ने शनिवार को बताया कि सिंह शुक्रवार को अपने क्लीनिक पर कुछ मरम्मत का काम करवा रहे थे। मजदूरों के जाने के बाद कल रात में लगभग 10 बजे वह अपने घर जाने ही वाले थे कि एक व्यक्ति उनके पास आया और उन पर एक गोली दागकर वहां से फरार हो गया।

डीसीपी (दक्षिण-पश्चिम) सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंचा और इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया। आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाइयों से संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला लगता है। सिंह ने अपनी दो बेटियों की शादी के लिए ऋण लिया था, जिसके चलते वह भारी कर्ज में दबे हुए थे। उनके बेटे ने भी हाल ही में शादी की थी, जिसके कारण वह भी अपने पिता की वित्तीय रूप से ज्यादा मदद नहीं कर पाया था। सिंह अपने परिवार में अकेले कमाऊ व्यक्ति थे। जांच करने वाले एक अधिकारी ने बताया कि सिंह का अपने भाइयों के साथ पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद भी था उनके सभी भाई पालम इलाके में रहते हैं।
(इनपुट समाचार एजेंसी भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, पालम, चिकित्सक की हत्या, बलवंत सिंह, दिल्ली पुलिस, Delhi, Doctor Shot Dead, Palam, Dr Balwant Singh, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com