दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish sisodia)ने बीजेपी ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर बीजेपी के ताजा आरोपों को बकवास बताया है. गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा कि मामले को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो सारी जांच करे. चार दिन में जांच हो सकती है. उन्होंने चुनौती भरे लहजे में कहा कि अगर आरोप साबित होते हैं तो मुझे मंडे तक अरेस्ट करे लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो जांच एजेंसी को अपनी नाकामी स्वीकारनी होगी. आबकारी नीति मामले में पत्रकारों की ओर से बीजेपी द्वारा आज जारी ताजा स्टिंग के प्रश्न पर सिसोदिया ने कहा, "मैं बीजेपी से अनुरोध करना चाहता हूं कि आप अपना यह 'सो काल्ड स्टिंग' आज और अभी जाकर सीबीआई को दीजिए और चार दिन के अंदर सीबीआई इसकी जांच करके मुझे गिरफ्तार कर ले. सीबीआई इसकी सख्ती से और गहनता से जांच करे. यदि स्टिंग सच्चा है तो सीबीआई मंडे तक इस स्टिंग के आधार पर गिरफ्तार कर ले. अगर नहीं तो फिर आप मान लेना कि यह बीजेपी और माननीय प्रधानमंत्री जी के आफिस से रची गई एक और साजिश है. दिनरात वहां आजकल सरकारें गिराने के लिए साजिश रची जाती है. सीबीआई इसकी पूरी सघनता कर ले.
गौरतलब है दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला जारी है. हालांकि, वह नीति वापस ली जा चुकी है, बावजूद इसके दोनों पार्टियों के बीच सियासी संग्राम जारी है. सिसोदिया ने पिछले दिनों मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए हुए कहा था, "बीजेपी बहुत दिन से चिल्ला रही है कि घपला हो गया. कभी कहते हैं 1300 करोड रुपए, कभी 8,000 करोड़ रुपये, कभी 500, कभी 144 करोड़, कभी 30 करोड़. फिर सीबीआई से FIR कराई तो सीबीआई ने ढूंढ-ढूंढ कर दूर से कहीं से खींच कर दो कंपनी के बीच में हो रही वाइट डीलिंग को जबरदस्ती मेरे ऊपर थोपने की कोशिश की.वह भी सूत्रों के हवाले से. उसके आधार पर मेरे घर पर छापा डलवा दिया, उसमें कुछ नहीं मिला."
गौरतलब है कि बीजेपी ने 'आप' सरकार की शराब नीति को लेकर एक और स्टिंग आज जारी किया. CBI की FIR में आरोपी नंबर 9 अमित अरोड़ा का वीडियो सामने आया है. बीजेपी ने वीडियो जारी करते हुए कहा- खुद कमीशन तय करके AAP ने अपने लोगों को फ़ायदा पहुंचाया.. इस घपले के पैसे का इस्तेमाल पंजाब- गोवा चुनाव में हुआ. पार्टी ने कहा कि कि 'आप' का असली चेहरा सामने आ गया है. स्टिंग वीडियो सामने है तो अरविंद केजरीवाल कार्रवाई क्यों नहीं करते. इससे पहले बीजेपी ने एक स्टिंग जारी करके केजरीवाल की शराब नीति में कमीशनखोरी का आरोप लगाया था. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा ने कि स्टिंग मास्टर का ही स्टिंग हो गया, घोटाले के एक आरोपी के पिता ने खोल दी पोल.
* शराब घोटाले पर AAP के ख़िलाफ़ BJP ने जारी किया दूसरा स्टिंग VIDEO
* लखीमपुर खीरी केस : आरोपियों ने पहले लड़कियों से दोस्ती की और फिर रेप के बाद हत्या कर दी - पुलिस
महाराष्ट्र के अहमदनगर में लंपी वायरस का कहर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं