विज्ञापन

कोहरे से दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से अधिक फ्लाइट्स लेट, इन ट्रेनों की रफ्तार भी लगा ब्रेक

दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाके आज पूरी तरह धुंध की चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं. कोहरे ने ऐसा कहर ढाया कि कई जगहों पर विजिबिलिटी जीरो हो गई. जिस वजह से ट्रेन और गाड़ियों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया.

कोहरे से दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से अधिक फ्लाइट्स लेट, इन ट्रेनों की रफ्तार भी लगा ब्रेक
दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी जीरो
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. आज कोहरे का कहर भी देखने को मिल रहा है. राजधानी में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है. इसका असर ट्रेनों की आवाजाही के साथ उड़ानों पर भी पड़ा है. नतीजतन रेल और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही है. वहीं ट्रेन लेट होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

कोहरे की वजह से ये ट्रेन चल रही लेट

करीब 24 से ज्यादा ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वा एक्सप्रेस, प्रयागराज हमसफर, इन्दौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, शकूरबस्ती, बल्लभगढ़ ईएमयू, चैन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस, कटरा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन घंटों की देरी से चल रही है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

  • कोहरे की वजह से लेट चलने वाली ट्रेन
  • पुरी नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • महाबोधी एक्सप्रेस
  • मालवा एक्सप्रेस
  • डीबीजी-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • गोरखधाम एक्सप्रेस
  • श्रमशक्ति एक्सप्रेस
  • जम्मू राजधानी एक्सप्रेस
  • पूर्वा एक्सप्रेस
  • प्रयागराज हफसफर
  • चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • इंदौर-राजधानी एक्सप्रेस
  • कटरा-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • लखनऊ मेल एक्सप्रेस

कोहरे की वजह से 100 से ज्यादा फ्लाइट्स भी लेट

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी शून्य हो जाने के कारण 100 से ज्यादा फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी. सुबह 8 बजे, दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर भी विजिबिलिटी 0 मीटर दर्ज की गई, इसके अलावा नई दिल्ली के सफदरजंग हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई. हालांकि दोनों हवाई अड्डों का उपयोग कमर्शियल उड़ानों के लिए नहीं किया जाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

एयरलाइन्स ने दिया ये अपडेट

फ्लाइटरडार24 के अनुसार, स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया सहित कई एयरलाइनों की उड़ानें प्रभावित हुईं, जबकि दिल्ली हवाई अड्डे पर आने वाली फ्लाइट्स के लिए औसतन छह मिनट और जाने वाली फ्लाइट्स के लिए 47 मिनट की देरी दर्ज की गई. जबकि स्पाइसजेट ने कहा कि खराब मौसम के कारण अमृतसर और गुवाहाटी आने और जाने वाली सभी उड़ानें प्रभावित हैं. इंडिगो ने दिल्ली, अमृतसर, लखनऊ, बेंगलुरु और गुवाहाटी के लिए विशेष ध्यान देते हुए ट्रैवल एडवायजरी भी जारी की.

Latest and Breaking News on NDTV

यात्रियों के लिए एयरपोर्ट की ट्रैवल एडवायजरी

फिलहाल अब तक किसी उड़ान का रूट डायवर्ट नहीं किया गया है. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने सुबह छह बजकर 35 मिनट पर एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली एयरपोर्ट पर ‘लैंडिंग' और ‘टेकऑफ' जारी रहने के बावजूद, जो उड़ानें कैट-तृतीय के अनुरूप नहीं हैं, उन पर असर पड़ सकता है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन्स से संपर्क करें. किसी भी असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है.'' कैट तृतीय सुविधा, फ्लाइट्स को लो विजिबिलिटी की स्थिति में भी उड़ान भरने की अनुमति देती है. 

कब तक जी का जंजाल बनेगा कोहरा

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 8 जनवरी तक कोहरा छाया रहने की संभावना है, जबकि 6 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की मोटी चादर छाई रही और तापमान न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. आज सुबह दिल्ली की एक्यूआई 318 दर्ज किया गया, जो "बहुत खराब" श्रेणी में है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com