विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2016

दिल्ली में बारिश से एक बार फिर ट्रैफिक ठप्प, कई इलाकों में पानी भरा

दिल्ली में बारिश से एक बार फिर ट्रैफिक ठप्प, कई इलाकों में पानी भरा
नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में लगातार हो रही बारिश की वजह से आज ट्रैफ़िक ठप है। सड़कों पर गाड़ियां मानो रेंग रही है और कई रास्तों पर लगा लंबा जाम लगा है। दिल्ली में भी पिछले दो दिनों से जमकर बारिश हो रही है जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भरा है। पिछले दो दिन छुट्टी होने की वजह से ट्रैफ़िक का उतना बुरा हाल नहीं हुआ था जितना सोमवार को है। सोमवार को सुबह से ही कई रास्ते जाम हैं, कई इलाकों में गाड़ियों की लंबी कतार दिख रही है। लोगों को दफ़्तर जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

----- ----- ----- ----- ----- -----
पढ़ें उत्तराखंड में रेड अलर्ट
----- ----- ----- ----- ----- -----

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी ट्विटर के ज़रिए सड़कों का हाल बयां कर रही है -
 
  
यही नहीं दिल्ली की जनता भी ट्विटर पर ट्रैफिक का हाल साझा कर रही है -
 
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने भी सोमवार की सुबह भारी बारिश की चेतावनी दी थी। रविवार को शहर में .6 एम एम से लेकर 2.6 एमएम तक बारिश दर्ज की गई है लेकिन इसके बावजूद नमी में 81 से 97 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी गई।
 

गुरुवार को दिल्ली में इस मॉनसून की पहली तेज़ बारिश के बाद राजधानी के कई हिस्सों में पानी जम गया जिसकी वजह से आने जाने वालों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में बारिश, उत्तराखंड में बारिश, ट्रैफिक का हाल, दिल्ली ट्राफिक, Delhi Rain, Uttarakhand Rain Alert, Traffic In Delhi