
सीपी के रेस्त्रां में इन बच्चों को घुसने नहीं दिया गया
नई दिल्ली:
दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक रेस्त्रां में खाना खाने गए आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को एंट्री नहीं दी गई। आरोप है कि शनिवार की रात को शिवसागर नाम के एक रेस्त्रां ने यह कहते हुए बच्चों को एंट्री नहीं दी कि अगर इन बच्चों को खाना खाने देंगे तो उनके दूसरे ग्राहक यहां नहीं आएंगे। इन बच्चों को रेस्त्रां ले जाने वाली महिला सोनाली शेट्टी का कहना है कि पुलिस को फोन कर इस मामले की शिकायत की गई है लेकिन बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। साथ ही रेस्त्रां मालिक पर धमकी देने का आरोप भी लगाया गया है। देखें वीडियो
शेट्टी कहती हैं 'बहुत सालों पहले गांधीजी को किसी ने बाहर निकाला यह कहकर कि कुत्ते और भारतीयों का आना मना है। सौ साल बाद अमीर भारतीय का आना ठीक है लेकिन कुत्ते और गरीब भारतीय का आना अभी भी मना है।'
सोनाली शेट्टी
लाइसेंस रद्द हो सकता है
शेट्टी बताती हैं कि 'मेरे पति का जन्मदिन था तो हम बाहर जो बच्चे पंखा और फूल बेचते हैं, उन्हें लेकर रेस्त्रां में गए तो यह कहते हुए हमें मना कर दिया गया कि बच्चों के कपड़े और चेहरा गंदा है।' दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने डीएम को मामले की जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
सिसौदिया का कहना है कि 'यह बहुत ही अमानवीय है और अगर रेस्त्रां ने इस तरह काम किया है तो हम रेस्त्रां को इस तरह काम नहीं करने देंगे, उसका लाइसेंस भी रद्द करेंगे और साथ ही उचित कार्यवाही भी करेंगे।
इस मामले में रेस्त्रां की पीआर अधिकारी रोमा मोहापात्रा कहती हैं 'यह फैसला लेने का हक़ तो हमारा ही है न कि अगर किसी बात से हमारे मेहमानों को असुविधा हो रही है तो हम उन्हें जाने के लिए कहेंगे और हमने वही किया। हमें नहीं लगता कि हमने कुछ गलत किया है।'

शेट्टी कहती हैं 'बहुत सालों पहले गांधीजी को किसी ने बाहर निकाला यह कहकर कि कुत्ते और भारतीयों का आना मना है। सौ साल बाद अमीर भारतीय का आना ठीक है लेकिन कुत्ते और गरीब भारतीय का आना अभी भी मना है।'

लाइसेंस रद्द हो सकता है
शेट्टी बताती हैं कि 'मेरे पति का जन्मदिन था तो हम बाहर जो बच्चे पंखा और फूल बेचते हैं, उन्हें लेकर रेस्त्रां में गए तो यह कहते हुए हमें मना कर दिया गया कि बच्चों के कपड़े और चेहरा गंदा है।' दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने डीएम को मामले की जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
This is typical Colonial mindset. Can't be tolerated. Have ordered DM New Delhi to enquire & report within 24 hours. https://t.co/ifixugxPRD
— Manish Sisodia (@msisodia) June 12, 2016
सिसौदिया का कहना है कि 'यह बहुत ही अमानवीय है और अगर रेस्त्रां ने इस तरह काम किया है तो हम रेस्त्रां को इस तरह काम नहीं करने देंगे, उसका लाइसेंस भी रद्द करेंगे और साथ ही उचित कार्यवाही भी करेंगे।
इस मामले में रेस्त्रां की पीआर अधिकारी रोमा मोहापात्रा कहती हैं 'यह फैसला लेने का हक़ तो हमारा ही है न कि अगर किसी बात से हमारे मेहमानों को असुविधा हो रही है तो हम उन्हें जाने के लिए कहेंगे और हमने वही किया। हमें नहीं लगता कि हमने कुछ गलत किया है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, कनॉट प्लेस का रेस्त्रां, सोनाली शेट्टी, मनीष सिसौदिया