विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2023

रिक्शा वाले को फोटोग्राफर ने बनाया अपना मॉडल, जमकर वायरल हुई तस्वीरें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, फोटोग्राफर ने राह चलते एक रिक्शे वाले को देखा और उनसे कुछ तस्वीरें खिंचवाने के लिए पूछा. इसके बाद जो फोटोज सामने आई, उसे देखकर यकीनन आप भी अपना दिल हार बैठेंगे.

रिक्शा वाले को फोटोग्राफर ने बनाया अपना मॉडल, जमकर वायरल हुई तस्वीरें वीडियो
फोटोग्राफर ने रिक्शा वाले की ली तस्वीरें.

Purnai Delhi Rickshaw Wala Viral Pic: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कमाल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. आज के समय में ज्यादा लोग फिल्टर के चश्मे से देखने की आदि हो चुके हैं. ऐसे में वायरल ये दिल छू लेने वाला वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, फोटोग्राफर ने राह चलते एक रिक्शे वाले को देखा और उनसे कुछ तस्वीरें खिंचवाने के लिए दरख्वास्त की. इसके बाद जो फोटोज सामने आई, उसे देखकर यकीनन आप भी अपना दिल हार बैठेंगे.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, फोटोग्राफर के पूछने पर रिक्शे वाले ने 'हां' कह दी. इसके बाद फोटोग्राफर ने अपने कैमरे की नजरों से रिक्शे वाले कई फोटो कैप्चर किए है, जिसमें रिक्शा वाला पब्लिक को किसी मॉडल से कम नहीं लग रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है, जिसे @framesbyankit नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 5 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. 

वायरल हो रहा रिक्शा वाला का यह पोस्ट लोगों को पाकिस्तानी चाय वाले की याद दिला रहा है. यूजर्स के अलावा खुद फोटोग्राफर भी ये बोल पड़ा कि, 'फोटू गजब आई हैं.' ये वीडियो पुरानी दिल्ली की गलियों का बताया जा रहा है. वीडियो में फोटोग्राफर रिक्शे वाले से उसका नाम पूछता नजर आता है, जिस पर रिक्शे वाले ने फोटोग्राफर को जवाब दिया, 'तरुण.' वीडियो में आप देख सकते हैं कि, फोटोग्राफर रिक्शे वाले के अलग-अलग पोज लेता नजर आ रहा है.
 

ये भी देखें-तमन्ना, वाणी और फातिमा एक साथ हुईं स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Photographer Viral Photos, Purnai Delhi Rickshaw Wala, Rickshaw Wala, Delhi Rickshaw Wala, पुरानी दिल्ली का रिक्शावाला मॉडल, पुरानी दिल्ली, रिक्शावाला मॉडल, यूपी रिक्शा वाला का वायरल वीडियो, वायरल वीडियो, फोटोग्राफर वायरल न्यूज, ट्रेंडिंग वायरल न्यूज, Trending Viral Photos, Indian Rickshaw Wala, Delhi, फोटोग्राफर, रिक्शा वाले को बनाया अपना मॉडल, रिक्शा वाले की तस्वीर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com