
आरके पचौरी की फाइल तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी हैं आरके पचौरी
50,000 रुपये के निजी मुचलके, इतनी ही राशि की जमानत राशि पर मिली बेल
मैक्सिको में सम्मेलन के लिए जाने की अनुमति मिली
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट शिवानी चौहान के समक्ष पेश हुए पचौरी को मैक्सिको में एक महीना तक चलने वाले सम्मेलन के लिए विदेश जाने की अनुमति मिल गई। पचौरी के खिलाफ समन जारी किया गया था, जिसके मुताबिक उन्हें अदालत में पेश होना था।
मजिस्ट्रेट ने कहा, 'मामले में जांच पूरी हो गई है। आरोप पत्र पहले ही दायर कर दिया गया है। मामले में जांच के दौरान उन्हें तत्काल आधार पर कभी गिरफ्तार नहीं किया गया, जो यह दिखाता है कि जांच के मकसद से उन्हें हिरासत में लिए जाने की आवश्यकता नहीं है और उन्हें जेल भेजकर कोई प्रयोजन पूरा नहीं होगा।'
मजिस्ट्रेट ने कहा, 'आरोपी आरके पचौरी को कुल 50,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत राशि अदा करने पर जमानत मंजूर की जाती है।' पचौरी के वकील आशीष दीक्षित ने उनके मैक्सिको जाने के लिए अनुमति मांगने संबंधी याचिका दायर की थी, जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने यह भी कहा कि पचौरी को इससे पहले भी कार्यक्रमों के लिए विदेश जाने की अनुमति मिल चुकी है और उन्होंने अदालत के निर्देशों का पालन भी किया था।
अदालत ने कहा, 'आरोपी को इससे पहले भी कई मौकों पर विदेश जाने की अनुमति दी गई है और उन्होंने अदालत के निर्देशों का पालन भी किया। ऐसी परिस्थिति में आरोपी को 50,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत राशि अदा करने की शर्त पर 12 जुलाई से 14 अगस्त तक विदेश जाने की अनुमति दी जाती है।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं