विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2016

यौन उत्पीड़न के आरोपी टेरी के पूर्व प्रमुख आरके पचौरी को मिली जमानत, विदेश जाने की अनुमति मिली

यौन उत्पीड़न के आरोपी टेरी के पूर्व प्रमुख आरके पचौरी को मिली जमानत, विदेश जाने की अनुमति मिली
आरके पचौरी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: यौन उत्पीड़न के एक मामले में आरोपी टेरी के पूर्व प्रमुख आरके पचौरी को दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को जमानत देते हुए एक बार फिर उन्हें विदेश जाने की अनुमति दे दी।

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट शिवानी चौहान के समक्ष पेश हुए पचौरी को मैक्सिको में एक महीना तक चलने वाले सम्मेलन के लिए विदेश जाने की अनुमति मिल गई। पचौरी के खिलाफ समन जारी किया गया था, जिसके मुताबिक उन्हें अदालत में पेश होना था।

मजिस्ट्रेट ने कहा, 'मामले में जांच पूरी हो गई है। आरोप पत्र पहले ही दायर कर दिया गया है। मामले में जांच के दौरान उन्हें तत्काल आधार पर कभी गिरफ्तार नहीं किया गया, जो यह दिखाता है कि जांच के मकसद से उन्हें हिरासत में लिए जाने की आवश्यकता नहीं है और उन्हें जेल भेजकर कोई प्रयोजन पूरा नहीं होगा।'

मजिस्ट्रेट ने कहा, 'आरोपी आरके पचौरी को कुल 50,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत राशि अदा करने पर जमानत मंजूर की जाती है।' पचौरी के वकील आशीष दीक्षित ने उनके मैक्सिको जाने के लिए अनुमति मांगने संबंधी याचिका दायर की थी, जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने यह भी कहा कि पचौरी को इससे पहले भी कार्यक्रमों के लिए विदेश जाने की अनुमति मिल चुकी है और उन्होंने अदालत के निर्देशों का पालन भी किया था।

अदालत ने कहा, 'आरोपी को इससे पहले भी कई मौकों पर विदेश जाने की अनुमति दी गई है और उन्होंने अदालत के निर्देशों का पालन भी किया। ऐसी परिस्थिति में आरोपी को 50,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत राशि अदा करने की शर्त पर 12 जुलाई से 14 अगस्त तक विदेश जाने की अनुमति दी जाती है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आरके पचौरी, टेरी, यौन उत्पीड़न, RK Pachauri, TERI, Sexual Harrasment
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com