
दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के लड़के कुणाल की हत्या मामले (Delhi Murder Case) पर सीएम रेखा गुप्ता की सीधी नजर है. वह मामले का हर एक अपडेट लगतार पुलिस से ले रही हैं. सीएम रेखा गुप्ता ने न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में कहा कि कुणाल की हत्या पर उन्होंने पुलिस कमिश्नर से बातचीत की है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. उनकी गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी. मामले में FIR दर्ज हो चुकी है. पीड़ित को न्याय मिलेगा. पुलिस अपने काम पर लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- उसे सभी ने घेरकर मारा... दिल्ली में 17 साल के बेटे की हत्या पर इस मां का दर्द सुन फट जाएगा कलेजा
दिल्ली की सीएम ने कहा कि कुणाल के हत्या के दोषियों को पुलिस लगातार ढूंढ रही है.जल्द ही सभी दोषी पकड़े जाएंगे और परिवार के साथ न्याय होगा. इस मामले में कोई भी कमी नहीं छोड़ी जाएगी.
#WATCH | On the murder of a 17-year-old boy in Seelampur, Delhi CM Rekha Gupta says, "I have spoken to the Police commissioner on the murder of 17-year-old boy, Kunal. The Police are after the accused, and they will be caught soon. FIR has been registered, and the Police are on… pic.twitter.com/Hp3Mk6sLlO
— ANI (@ANI) April 18, 2025
सीलमपुर में लड़के की चाकू घोंपकर हत्या
उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीलमपुर के जे-ब्लॉक में 17 साल के लड़के की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मृतक की पहचान उसी इलाके के निवासी राजवीर के बेटे कुणाल के रूप में हुई है. नाबालिग लड़के पर गुरुवार शाम करीब 7:38 बजे हमला हुआ था. चाकू घोंपने की घटना की सूचना सीलमपुर थाने को मिली थी. जिसके बाद कुणाल को तुरंत इलाज के लिए जेपीसी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, डॉक्टरों की पूरी कोशिश के बावजूद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश
घटना के बाद, क्राइम टीम को गहन जांच के लिए मौके पर भेजा गया. सीलमपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने हमलावरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमें तैनात की हैं. वरिष्ठ अधिकारी जांच की निगरानी कर रहे हैं. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है. हत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और संभावित गवाहों से पूछताछ कर रही है. परिवार का आरोप है कि कुणाल की हत्या के पीछे जिकरा नाम की एक लड़की का हाथ है, जो उसी इलाके में रहती है और हाथ में तमंचा और साथ में गैंग लेकर घूमती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं