विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2016

सीएम केजरीवाल बोले - दिल्ली में जंगलराज, पीएम मोदी और एलजी पूरी तरह विफल

सीएम केजरीवाल बोले - दिल्ली में जंगलराज, पीएम मोदी और एलजी पूरी तरह विफल
सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में पूरी तरह जंगल राज है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराज्यपाल नजीब जंग को जिम्मेदार ठहराया। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, "दिल्ली में पूरी तरह जंगल राज। उपराज्यपाल और मोदी जी बुरी तरह विफल रहे। यहां कानून एवं व्यवस्था की गिरती हालत को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने क्या किया?"
उनकी यह प्रतिक्रिया दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके में एक 50 वर्षीया महिला तथा उनकी 19 व नौ साल की दो बेटियों की उनके घर में हत्या किए जाने के बाद आई है। एक अन्य घटना में दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 11 साल के एक लड़के ने कथित तौर पर चार साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। यहां उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन है, न कि दिल्ली सरकार के अधीन।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, णुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली में अपराध, दिल्ली पुलिस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराज्यपाल नजीब जंग