विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2016

दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक सहीराम के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज

दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक सहीराम के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: तुगलकाबाद से आप विधायक सहीराम पहलवान के खिलाफ दिल्ली के ओखला थाने में धमकी देने और मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस के मुताबिक तेहखंड गांव के रहने वाले योगेश विधूड़ी ने आरोप लगाया कि 18-19 सितंबर की रात में उसके घर के सामने की सड़क एमसीडी के लोग बना रहे थे. इसी दौरान इलाके के एमएलए सहीराम आए और सुपरवाइजर को धमकी देते हुए सड़क का काम रुकवा दिया. जब योगेश यह खबर सुनकर अपने घर से बाहर निकले तब तक विधायक वहां से जा चुके थे. इसके बाद योगेश ने विधायक को फोन किया तो सहीराम उसे सुबह देख लेने की धमकी देने लगा.

योगेश के मुताबिक सुबह जब वह अपनी स्कूटी से अपने भतीजे प्रशांत के साथ गोविंदपुरी दवा लेने जा रहा था तभी रास्ते में ललित नाम के एक शख्स ने उसका रास्ता रोक लिया. उसके बाद सहीराम और सुभाष नाम का एक शख्स आ गया.

योगेश के मुताबिक तीनों ने मिलकर उस पर लाठी, डंडे और तलवार से हमला किया जिससे उसे चोटें आईं. पुलिस ने योगेश की शिकायत पर विधायक सहीराम और उसमें साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, तुगलकाबाद, आप, एमएलएल के खिलाफ मामला, मारपीट, विधायक सहीराम, ओखला, Delhi, Tuglakabad, AAP, MLA Sahiram Pahalwan, Assault Case
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com