 
                                            सुलतानपुरी इलाके में पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो बैंक में पैसे जमा कराने के नाम पर लोगों से उनके अंगूठे के निशान लेता था और फिर उन्हीं के बैंक खातों से लाखों रुपये उड़ा देता था. पुलिस को 26 मई को एक PCR कॉल मिली थी जिसमें बताया गया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच के पास एक कैफे मालिक, लोगों से उनके फिंगरप्रिंट्स लेकर उनके बैंक खातों से पैसे निकाल रहा है. इस शिकायत पर थाना सुलतानपुरी में FIR दर्ज की गई.
जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने SBI से जुड़े एक कस्टमर सर्विस पॉइंट (CSP) के नाम से "Safe Solution Customer Care" नाम का कैफे खोल रखा था. इस कैफे का मालिक फरमान सुल्तानपुरी का रहने वाला है. पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फरमान को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने कबूला कि वह लोगों से कहता था कि उनके खातों में पैसे जमा कराने हैं और इसी बहाने उनसे उनके आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट्स ले लेता था. इसके बाद वह उनके खातों से पैसे निकाल लेता थाय
शेयर मार्केट में घाटे के बाद बना ठग
फरमान ने बताया कि उसने शेयर मार्केट में काफी नुकसान उठाया था और उस नुकसान की भरपाई करने के लिए उसने यह ठगी की योजना बनाई. अब तक करीब 45 लोगों ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और ठगी की कुल रकम 18 से 20 लाख रुपये के बीच आंकी जा रही है.
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि कहीं इस ठगी में कोई और भी शामिल तो नहीं है और कितने और लोग इसकी चपेट में आए हैं. DCP आउटर जिला, सचिन शर्मा ने जनता से अपील की है कि कोई भी अपने बायोमैट्रिक या बैंक डिटेल्स किसी अनजान शख्स के साथ साझा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
