दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. विभिन्न पार्टियां अपनी-अपनी रणनीतियां तैयार कर रही हैं. इधर, आम आदमी पार्टी ने 2 सीट पर बदला अपना उम्मीदवार बदल दिया है. नरेला से शरद चौहान,और हरिनगर से सुरिंदर सेतिया को टिकट दिया गया है.
नरेला से दिनेश भारद्वाज का टिकट काटकर मौजूदा विधायक शरद चौहान को पार्टी ने टिकट दिया है. वहीं, हरिनगर सीट पर राजकुमारी ढिल्लों की जगह पर सुरिंदर सेतिया को उम्मीदवार बनाया गया है.
इससे पहले AAP ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की इस बार सीट बदल दी है. अबकी बार उन्हें पटपड़गंज की बजाय जंगपुरा सीट से मैदान में उतारा गया है. AAP में शामिल हुए शिक्षक अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट मिला है.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को सिंगल फेज में होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग करेंगे. नतीजे का ऐलान 8 फरवरी को होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं